मदरसा परिसर में 75 वा गणतंत्र दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया
M A कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत संचालित मदरसा एम. जौहर अली गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पुर्नहा बुजुर्ग जटहां बाजार कुशीनगर के सेहन मे 75 वा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके मुख्य अतिथित सैदूजमा ऊर्फ बबलू अंसारी मदरसा प्रबंधक मुकर्रम नूर अंसारी, अध्यापक अजीमुल्लाह अंसारी, अब्दुलगनी, मौलाना हारून रशीद , मिस रोबिना खातून ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के पर विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित ग्राम सभा के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति सफी अंसारी मुख्तार अंसारी लतीफ़ अंसारी सूफियान अंसारी समीम अंसारी लियाकत अंसारी जमशेद अंसारी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे....
Comments
Post a Comment