एन ० डी ० माडर्न पब्लिक स्कूल बलकुड़ीया केन्द्र पर समान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ
एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर इजहार अंसारी
कुशीनगर जिले के अन्तर्गत विकास खण्ड विशुनपुरा के अन्तर्गत निजी प्रबन्ध अशासकीय विघालय कल्याण समिति कुशीनगर के द्वारा एन. डी.माडर्न पब्लिक स्कूल बलकुड़ीया केन्द्र पर समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ 2024 जिसमें विघालय के प्रबन्धक ब्रजभूषण गुप्ता, प्रधानाचार्य चन्द्र प्रताप गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, नन्दकिशोर पाण्डेय, सोनू पटेल, गोपाल सिंह, नेहा रौनियार, काजल प्रजापति, आभा गुप्ता, और शिवम् जायसवाल, आदि लोग उपास्थित रहे
Comments
Post a Comment