एन ० डी ० माडर्न पब्लिक स्कूल बलकुड़ीया में भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया

एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 
विकास खंड विशुनपुरा अंतर्गत  ग्राम सभा बलकुड़ीया बाजार में स्थित एन ० डी ० माडर्न पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भव्य  वार्षिकोत्सव एंव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि पडरौना सदर विधायक मनिष जायसवाल व ब्लाक प्रमुख विन्धवासनी श्रीवस्तव व पिपरा मंडल अध्यक्ष  महेश रोनियार व पिपरा मंडल उपअध्यक्ष नित्यानंद पाण्डे  रहे बलकुड़ीया बाजार  में स्थित एन ० डी ० माडर्न पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ ।इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय के तरफ से मेधावी छात्र छात्राओं  को पुरस्कृत किया गया। वार्षिकोत्सव के समय विद्यालय में जिके प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।इस जिके प्रतियोगिता में  जिसको सदर विधायक मनिष जायसवाल व विन्धवासनी श्रीवास्त व पिपरा मंडल अध्यक्ष महेश रोनियार स्कूल के प्रबंधक ब्रजभूषण गुप्ता, प्रधानाचार्य चन्द्र प्रताप गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, नन्दकिशोर पाण्डेय, नित्यानन्द पाण्डेय  पिपरा मंडल उपअध्यक्ष ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता सोनू पटेल, गोपाल सिंह, नेहा रौनियार, काजल प्रजापति, आभा गुप्ता, और शिवम् जायसवाल  के द्वारा प्रथम पुरस्कार साईकिल देकर सम्मानित किया गया।वहीं को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर  विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह  के द्वारा किया गया वार्षिकोत्सव एंव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा