शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत ग्राम फिरइठ निवासी लियाक़त अंसारी का बुधवार की रात मौत हो गई
एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकास खण्ड के मठिया प्रसिद्ध तिवारी में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत ग्राम बिरइठ निवासी लियाक़त अंसारी का बुधवार की रात में मौत हो गई
जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को कर दिया गया उक्त गाँव निवासी 46 वर्षीय लियाकत अंसारी 2001 बैच के शिक्षा मित्र थे l समायोजन निरस्त होने के बाद से वह अस्वस्थ चल रहे थे l एक सप्ताह पूर्व हाई ब्लड प्रेशर के बाद गोरखपुर इलाज के लिए ले जाया गया था l वहाँ से डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था l जहाँ लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था l वह काफी मिलनसार व मृदु भाषी थे l बुधवार रात में लखनऊ में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई l मौत के खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया l गुरुवार दोपहर को गाँव के पास ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया शिक्षक मित्रों ने मनाया शोक विकास खंड के मठिया प्रसिद्ध तिवारी के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र के मौत पर शिक्षक व शिक्षा मित्रों ने शोक मनाया l शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने कहा शिक्षा मित्र लियाक़त अंसारी एक मिलनसार व कुशल शिक्षक थे l वह बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते थे l उनके मौत के बाद शिक्षक व शिक्षा मित्रों ने उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया l इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, ग्राम प्रधान बबलू कुशवाहा, विनोद गुप्ता, सुरेश जायसवाल, ग्राम प्रधान सैदू जमा अंसारी शिक्षामित्र भारती यादव भोला जायसवाल, सुनील पांडेय, विधायक मनीष जायसवाल, प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव, कैलाश यादव, नूरहसन अंसारी, मोहियुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र कुशवाहा, चन्द्रिका यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा बबलू अंसारी आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया l
Comments
Post a Comment