के.सी. सी.क्रिकेट क्लब कंठीछपरा द्वारा आयोजित टेनिस बाल प्रतियोगिता

एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर इजहार अंसारी 
विशुनपुरा ब्लाक के अंर्तगत ग्राम सभा कंठीछपरा के मिनी स्टेडियम में बुधवार के दिन टेनिस बाल प्रतियोगिता आरम्भ हुआ जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया अध्यक्ष सोनू गोंड उपाध्यक्ष राकेश चौधरी शैलेश गोंड ने बताया की आज का मैच दुबौली बनाम छितौनी के बीच खेला गया जिसमे टॉस जितकार दुबौली बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 2 विकेट गवाकर 97 रनो का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपछी टीम छितौनी ने 9 विकेट गवाकर 82 रन ही बना पाई जिससे दुबौली की टीम विजेता रही
                  इस मौके पर बबलु कुशवाहा जमसेद अंसारी ग्याशूदिन कुशवाहा अनील यादव, डा .दाऊद अंसारी अजमुद्दीन अंसारी संजय यादव टिंकू चौधरी चंदन पांडेय,समस्त ग्रामवासीगण के साथ तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा