पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने के लिए आगे आए विक्रमा यादव
एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकासखंड के पुर्नहा मिश्र समाजवादी पार्टी के बैनर तले पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जोड़ने हेतु पूर्व एमएलसी रामअवध यादव जिला अध्यक्ष सुकुरुल्लाह अंसारी, जिला महासचिव रामेश्वर कुशवाहा तथा विधानसभा प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने समाजवादी पार्टी के अगुवा अखिलेश यादव के निर्देशानुसार न्याय पंचायत स्तर पर सपा कार्यकर्ताओं तथा पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने हेतु बिशनपुरा विकास खंड के ग्राम सभा पुर्नहा मिश्र में सभा किया तथा सरकार विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए अपने विचारधारा को लोगों के बीच में रखा इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष सुकुरुल्लाह अंसारी रवि चौहान मजदूर सभाजिला अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, रामेश्वर कुशवाहा, विक्रमा यादव , तथा पूर्व एमएलसी रामअवध यादव ने सभा को संबोधित किया इस अवसर संचालन ओमप्रकाश यादव, ने किया। अमिरुल्लाह अंसारी, बाजरगी यादव सलाऊदीन सेक्टरअध्यक्ष नन्दकिशोर यादव अरविंद कुशवाहा, सुनिल यादव, राम-लखन यादव,अक्षवर यादव, राज पाल मिश्रा लालधर यादव,मनिष गोंड,खडकनाथ यादव, लवकुश यादव, राजमंगल निषाद, जयप्रकाश चौधरी, दिनेश कुशवाहा, रामेश्वर यादव, अफताब अली, यादव मौजूद रहे
Comments
Post a Comment