थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
एम ए कुशीनगर न्यूज
मुनीर आलम
जटहां बाजार कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.03.2024 को थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा 01. मु0नं0 310/2014 धारा 147/148/143/364क//368/302/201 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी अनिरुद्ध पाल पुत्र इन्दर पाल सा0 चिरगोडा थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर व 02. मु0नं0 1157/11 धारा 436 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी गेना चौहान पुत्र मगनी सा0- माघीकोठिलवा मुर्गहवा टोला थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
Comments
Post a Comment