अनिरुद्ध शुक्ल 83 जयंती मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद आर ०पी०एन०सिंह रहे ।
आज भारत टीवी
विकास खण्ड विशुनपुरा क्षेत्र अन्तर्गत मंसाछापर में स्थित नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य रहे स्वर्गीय पंडित अनिरुद्ध शुक्ल 83 जयंती एवं वार्षिकोत्सव समारोह एक साथ मनाया गया l जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद आर ०पी०एन०सिंह रहे ।
नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित स्व पं०अनिरुद्ध शुक्ल की जयंती के अवसर पर शिक्षा में आधुनिकीकरण व गुणवत्ता पुर्ण सुधार पर प्रकाश डाला गया l
गुरुवार को नेहरू इंटर मिडिएट कालेज मंसाछापर परिसर में स्वर्गीय पंडित अनिरुद्ध शुक्ल की 83 वीं जयंती मनाई गई l इस अवसर पर वार्षिकोत्सव समारोह भी आयोजित किया गया ।वर्षीकोत्सत्व समारोह एवं जयंती कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सांसद आर पीएन सिंह द्वारा शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य पंडित अनिरुद्ध शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया l कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया l सदर विधायक पडरौना मनिष जायसवाल ने पंडित अनिरुद्ध शुक्ल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा इनके अंदर सेवा व समर्पण दोनों भाव होते थे l वह दूसरों की समस्या, चिंता को अपनी मान कर संघर्ष करते थे l वह हमेशा पिछड़े क्षेत्र के लोगों तक शिक्षा की दीप पहुँचे इसकी चिंता करते थे l उन्होंने राम चरित मानस का अनुशरण कर राम और भरत जैसा संस्कार लाने का संदेश दिया l इस क्रम में खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा स्वर्गीय पंडित जैसा अनुशासन पालन का संकल्प लेना चाहिए l पूर्वांचल का एक निर्भीक व सबके साथ खड़े रहने वाले व्यक्तित्व थे l उनका स्वभाव जितना ही कठोर होता था उतना ही किसी समस्या को उत्पन्न होने पर उसे किसी भी तरह हल करने का गुण उनमे था l नगर पालिका पडरौना के अध्यक्ष प्रतिनिधि मनिष उर्फ बुलबुल जायसवाल ने कहा कि पंडित अनिरुद्ध शुक्ल शिक्षा में एक क्रांति लाना चाहते थे l विद्यालय के प्रबंधक डा विजय दत्त शुक्ल ने कालेज की प्रगति व बेहतर शिक्षा के लिए संसाधन उपलब्धता पर प्रकाश डाला lकार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास शुक्ल संरक्षक प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश ने किया।मंच संचालन दिनेश तिवारी भोजपुरिया के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम आयोजक हनुमान इंटर मिडिएट कालेज पडरौना के प्रधानाचार्य व स्वर्गीय पंडित श्री शुक्ल के पुत्र शैलेन्द्र दत्त शुक्ल द्वारा सभी अतिथिगणों को अंगवस्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l इस दौरान उन्होंने कहा पिता के मिली उपलब्धि को बुलंदी पर ले जाने का प्रयास करूंगा l उनके द्वारा लिए गए संकल्पों को पूरा करना ही संकल्पना है ।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव,प्राचार्य डा ममता मणि त्रिपाठी,मनोज सारस्वत, विनय राय ,ग्राम प्रधान बबलु कुशवाहा ,मदनमोहन पाण्डेय पूर्व प्रधानाचार्य,महंत दीपक नाथ गिरी,हरिशंकर शुक्ल,संदीप सिंह प्रधानाचार्य,सुरेंद्र उपाध्याय,विनोद तिवारी,उदयभान मद्धेशिया,आलोक चौबे,साधुशरण पाण्डेय,मनिष जायसवाल,ज्ञानेंद्र यादव प्रधान,गोरख राय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment