B.I.C.क्रिकेट क्लब पुर्नहा बुजुर्ग द्वारा आयोजित सर्किल प्रतियोगिता में खेला गया मैच

एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत के पूर्नहा बुजुर्ग में B. I. C.क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सर्किल मैच टूर्नामेंट बड़े ही जोरों शोरों से चल रहा है इस मैच में खिलाड़ियों द्वारा अनुशासन देखने को मिला है जिसमें अंपायर के निर्णय से खिलाड़ी खुश दिख रहे थे 
 उल्लेखनीय है कि आज की युवाओं में शिक्षा के साथ खेल भी बहुत जरूरी है इसी बीच B.I.C.पूर्नहा बुजुर्ग बनाम बलकुड़िया के बीच मैच खेला गया जिसमें टास जीतकर B. I. C. पूर्नहा बुजुर्ग की टीम ने फील्डिंग चुना पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलकुड़िया की टीम 5 ओवर में 6 विकेट गवाकर 45 रन बना पाई जिसका पीछा करने उतरी B. I. C. पूर्नहा बुज़ुर्ग की टीम ने भीं 5 ओभर में 4 विकेट गवाकर 45रन ही बना पाई जिससे मैच टाई हो गया जिसके बाद फिर से सुपर ओभर खेला गया जिसमे B. I. C. पूर्नहा बुज़ुर्ग की टीम पहले खेलते हुए सुपर ओभर में 5 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी बलकुड़िया की टीम ने दो गेंद में दो विकेट गवाकर मैच हार गई इस मैच के मुख्य अतिथि फार्मासिस्ट डॉक्टर विनोद कुशवाहा व समाजसेवी अजीमुल्लाह अंसारी रहे अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है जिससे मानसिक व शारीरिक विकास सुचारू रूप से होता है इस मैच के अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष मुकेश जोशी, अंपायर गोविंद जोशी,व्यवस्थापक प्रदीप गौतम के साथ मैच कमेंट्री कर रहे हैं अमजद अंसारी तथा क्षेत्र के तमाम क्रिकेट प्रेमी मैच देखकर आनंद ले रहे थे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा