ग्राम सभा में लगा चौपाल


एम ए कुशीनगर न्यूज
मुनीर आलम 
 विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत के ग्राम सभा पुर्नहा बुजुर्ग गांव की समस्या गांव में हो समाधान के तहत ग्राम सभा में चौपाल लगा जिस चौपाल में ग्राम सभा से महिला व पुरुष उपस्थित थे
 मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुरा विकास खण्ड के पदाधिकारी के अवगत कराने पर ग्राम सभा पुर्नहा बुजुर्ग में गांव की समस्या गांव में हो समाधान के तहत चौपाल लगा था सचिव दिलीप कुमार वह मनरेगा से अभय मिश्रा उपस्थित रहे उपस्थित प्राधिकारियों ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की समस्या का समाधान गांव में ही उचित समय से कर दिया जाएगा इस मौके पर ग्राम प्रधान बबलू उर्फ सैदुजाम कोटेदार चंदन कुशवाहा फिरोज अंसारी अजमुद्दीन अंसारी मुन्ना जमसेद अंसारी आलम सुभाष कुशवाहा के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा