आकाशीय विजली गिरने से एक किसान की हुई मौत


एम ए कुशीनगर न्यूज 
कुशीनगर अंर्तगत टेकुआंटार गांव आकाशीय विजली गिरने से एक किसान की हुई मौत अपने खेत मे काम कर रहा था किसान उसी दौरान गिरी बिजली सरसो की फसल काटने गया था किसान उसी समय तेज बिजली चमकी और हादसे के शिकार हो गया रामकोला थानाक्षेत्र के टेकुआंटार की है घटना परिजन उसको लेकर रामकोला के सरकारी अस्पताल पहुचे चिकित्सक ने किया मृत घोषित 55 वर्षीय राकेश खरवार पुत्र मंगल खरवार टेकुआंटार के अंधियारा टोला का रहने वाला था।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा