जश्ने दस्तार आलमियत व रदा ए मौलवियत व हिफज़ मदरसा अशरफिया राजा़ बाजा़र खड्डा


एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 
4 मार्च को जश्ने दस्तारबंदी दिन में
कुशीनगर ःखड्डा तहसील के अंतर्गत मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल  उलूम राजा बाजार खड्डा कुशीनगर में 4 मार्च बरोजे़ सोमवार सुबह 10: बजे से 1:00 तक जलसे का इनकाद किया गया है और 1:00बजे़ से 5:00बजे़ तक औरतों का जलसे का इनकाद किया गया है जेंरे सर परस्ती हजरत अल्लामा मौलाना अलहाज गुलाम मोहम्मद साहब किबला साबिक प्रिंसिपल मदरसा हाजां , जे़रे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना हाफिज व कांरी मुसाहब अली रशीदी साहब इंचार्ज सदरुल मदरसा हाजा़ मेहमाने खुशीसी सिराजुल फुकहा हजरत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद निजामुद्दीन रज़वी साहब किबला  सदर इफ्ता शेखूल  हदीस जामिया अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ खतिबा पूर्वांचल माहीरे ईलमो फन आलिमा फा़जिला  मोहतरमा कनीज़ फातमा सदर मोअलिमात मदरसा रज़विया अनवारुल उलुम निसवा मिसरौलीया बैठवलीया महराजगंज । नोट मुकम्मल प्रोग्राम दिन में होगा खास कर औरतों का प्रोग्राम 1:00 के बाद होगा मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारुल उलुम राज़ा बाज़ार खड्डा कुशीनगर

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा