पूर्वांचल स्कूल केयर यसोसिएसन कुशीनगर की द्वितीय वार्षिक महाधिवेशन

एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
आज दिनांक 3:3: 2024दिन रविवार को जूनियर हाईस्कूल पडरौना के प्रांगड़ में आयोजित द्वितीय वार्षिक महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य डा रतनपाल सिंह ने कहा कि आपकी मांग जायज है शासनादेश की कॉपी पढ़ने के बाद न्याय संगत प्रयास करूंगा।
इस संगठन ने जिस मजबूती के साथ न्योचित मांग किया है वो पूर्ण करने योग्य है।
विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल ने संगठन को महाधिवेशन के लिए धन्यवाद देते हुए,कहा कि पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन वित्तविहीन विद्यालयों के लिए निरंतर प्रयासरत है और आपका यह पहल सराहनीय है आपकी मांग को शासन स्तर तक पहुंचाने का कार्य करूंगा और जरूरत पड़ी तो शिक्षा मंत्री /मुख्यमंत्री से मिल कर मान्यता की प्रक्रिया को सरल करने का पहल कराऊंगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर ने अपने संबोधन में स्कूल संचालकों को तपस्वी बताया और कहा कि एक तरफ जहां आम आदमी अपने घरों को सजाने में लगा रहता है,वही दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधक नित्य नए तरीके से स्कूल को संवारने में लगे रहते हैं जिसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।और आस्वत किया की मेरे कार्य काल में आपको किसी तरह से भ्रमित होने की जरुरत नहीं है हम नित्य आपका सहयोग करने के लिए तैयार हैं संबोधन के क्रम में ब्लॉक प्रमुख विशुनपुरा ने संगठन के लिए अपनी सहभागिता व स्कूल संचालकों के लिए उनके हर जरूरत पर अपने को सदैव साथ रहने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को खण्ड शिक्षा अधिकारी पडरौना , खण्ड शिक्षा अधिकारी सेवारही, खण्ड शिक्षा अधिकारी तमकुही,आदि ने संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा