गाजे बाजे के साथ निकला कलश यात्रा


एम ए कुशीनगर न्यूज 
मुनीर आलम

 कुशीनगर विशुनपुरा /जटहा बाजार थाना क्षेत्र के अंर्तगत माधोपुर गांव में आज श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ एवं कलश यात्रा बड़ी ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाला गया था जिसमें राम,सीता की झांकी भी निकाली गई थी
यह कलश यात्रा माधोपुर गांव से होकर पतीलार रास्ते होते हुए जटहा बाजार से होकर छोटी गंडक नदी पर पहुंच कर वैदिक मत्रों के उच्चारण के बाद से जल भराव शुरू हुआ जल भरकर पुनः उसी रास्ते कलश यात्रा वापस माधोपुर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में रख दिया गया आए आचार्य द्वारा वैदिक मत्रों के उच्चारण के साथ कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता शशिकांत पाण्डे मंडल उप अध्यक्ष मण्डल महामंत्री नित्या नन्द पाण्डे डा मिंटू कुशवाहा राकेश कुमार कुशवाहा संतोष कुमार गुप्ता कों भक्तिमय बनाने के लिए डीजे से भक्ति गाना प्रस्तुत किया जा रहा था इस यज्ञ में रामलीला कार्यक्रम भी एक सप्ताह होगा जिसके उपरांत पूर्णाहुती दिन विशाल भंडारा का भी कार्यक्रम है

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा