हमसफर ई रिक्शा सीमित लोकसभा चुनाव मे प्रत्यासी उतार भाजपा सपा गठबंधन से करेगी मुकाबला

एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर जिला में हम सफर ई रिक्शा समिति कि हो रही जोर शोर से तैयारी
जन जागरण अभियान के अंतर्गत गोरखपुर मण्डल में कुशीनगर जिला में एक और कड़ी खड्डा जोड़ा गया जिसमे खड्डा नगर के नगर अध्यक्ष श्री शत्रुधन जी मण्डल अध्यक्ष मनोहर प्र धारिया, मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना मौर्या , मण्डल मिडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र मिश्र जी, जिला अध्यक्ष कुशीनगर श्री दुर्गेश्वर विश्वकर्मा जिला कोषाध्यक्ष सतेन्द्र पासवान,जिला मंत्री धर्मेन्द्र दिक्षित रामकोला नगर अध्यक्ष अमितेश शर्मा जिला संगठन मंत्री रामप्रीत यादव तथा खड्डा नगर के ई रिक्शा चालक बंधु सामिल थे
बैठक में लोक सभा चुनाव के विषय परिचर्चा की गई जिसमे श्री मनोहर प्र धारिया ई रिक्शा वाला मण्डल अध्यक्ष को लोक सभा कुशीनगर से भावी प्रत्याशी घोषित किया गया

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा