अंजुमन इस्लामिया पडरौना में जलस-ए दस्तारबंदी आज


एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर: पडरौना तहसील के अंतर्गत अजीम दिनी दर्सगाह मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया (जामा मस्जिद पडरौना) कुशीनगर का सालाना जलसा 7 मार्च बरोज़े जुमेरात बाद नमाज ईशा मुनकिद होगा। इलाक़ा के नाज़िमे आला इंजीनियर शाकीरूल्लाह अंसारी और एदारा के हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती रजा़उल मुस्तफा बरकाती साहब ने बताया कि इमसाल 17 बच्चों को हिफ्ज़ व क़ेरात और मौलवियत की दस्तारबंदी होगी और उन्हें सनद प्रमाण भी दी जाएगी। जलसे की सर परस्ती हजरत सैयद लईक साहब किबला संडीला शरीफ, जेरे सदारत हजरत मौलाना शाह अहमद रज़ा बनारसी फरमाएंगे। खुसूसी खेताब हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अब्दुर्रब साहब उर्फ चांद बाबू का इंतखाब अमल में आया है।मज़ीद खेताब‌ हज़रत मौलाना ‌कमाल अहमद अलीमी साहब और हजरत मौलाना कमरुद्दीन साहब किब्ला का होगा। शायरे इस्लाम शमशाद रजा नूरी नेपाली, शायरे हिंदुस्तान डॉक्टर रिज़वान रजा लखनऊ, शायरे नेपाल‌ जनाब सादिक रजा नेपाली साहब किबला की तशरीफ़ आवरी हो रही है। एदारा के प्रिंसिपल जनाब मास्टर मोहम्मद अकरम नक्शबंदी साहब ने लोगों से कसीर तादाद में शिरकत कि अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा