दहेज की बलि चढ़ी नव विवाहिता मायके वालों ने लगाया आरोप
एम ए कुशीनगर न्यूज
मुनीर आलम
कुशीनगर/विशुनपुरा /जटहा बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपूरवा निवासी मिन्टू देवी पत्नी गनेश पटेल ने कोतवाली पडरौना पुलिस को एक लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाई है की हमारी 21वर्षीय पुत्री अंजलि पटेल की शादी 23जनवरी 22में कोतवाली क्षेत्र के बेतिया निवासी बिजय पटेल से हुआ था दहेज़ के रूप में पंद्रह लाख नगद दिया गया था पांच लाख का मांग ससुराल के लोगों द्वारा किया जा रहा था जिसको देने से मना कर दिया गया तों लड़की के पति के साथ मिलकर ससुराल के लोग आय दिन मार पिट कर उत्पीड़न करते रहते थे शुक्रवार को शाम को हमारी लड़की फोन पर बताई की हमको हमारे घर के लोग मार देना चाहते है शनिवार को सुबह लड़की के घर पहुँचे तों पड़ोसियों से पता चला की सुबह करीब आठ बजे से घर के लोग घर पर ताला मार कर लड़की की हत्या कर शव को लेकर गायब है सुचना पर पहुंची कोतावाली पुलिस जांच में जुटी हुई है
Comments
Post a Comment