जटहां बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो जगह आग लगने से काफी नुक्सान


एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम 
विशुनपुरा जटहां बाजार थाना क्षेत्र के चिरगोड़ा गांव के कृपापट्टी में शनिवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन झोपड़िया जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा पाए। आग से कपड़े, नगद रुपए, बर्तन, अनाज, आभूषण सहित जरूर के सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गए कृपापट्टी में अज्ञात कारणों से संदीप प्रसाद की झोपड़ी में आग पकड़ लिया, देखते ही देखते बगल के राधिका और शंकर प्रसाद की झोपड़ी भी जल गई। हवा तेज होने के कारण आग की लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी। जब तक आसपास के लोग आग को बुझाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। आग से अनाज,कपड़े, बर्तन, आभूषण, नगद रुपए सहित गृहस्थी की सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गया।
ग्राम प्रधान उदयभान मद्धेशिया ने बताया की आग से तीन लोगो की झोपड़िया जल गई है, लेखपाल को बुलाकर क्षति का आकलन कराई जा रही 
अज्ञात कारणों से लगी खलिहान में आग, 20 से अधिक लोगों का लकड़ी पत्ते जले, दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया जटहां बाजार थाना क्षेत्र के मठिया प्रसिद्ध तिवारी गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से खलिहान की जमीन में रखे करीब 20 से अधिक लोगों का लकड़ी, पतहर, गोहरा जलकर राख हो गई। हवा के कारण आग की लपटे बहुत दूर दराज तक देखी गई। गनीमत रही की आबादी से दूर खलिहान में आग लगी थी। सूचना पर दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया।
प्रधान  के पति अरविंद चौधरी ने बताया की आग से करीब 20 से अधिक लोगो का लकड़ी, पतहर, गोहरा जल गया है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा