वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
एम ए कुशीनगर रिपोर्टर मुनीर आलम
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत जटहा बाजार श्रीमती लाची देवी समाज कल्याण इण्टरमिडिएट कॉलेज जटहा बाजार में सोमवार विद्यायल में वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनिष जायसवाल ने कहा कि शिक्षा व शिक्षा के साथ संस्कार बहुत जरुरी है। आपके पास अगर यह दोनों है तो आप दुनिया के कोने में भी जाकर अपना डंका बजा सकते है।शिक्षा के अभाव में ब्यक्ति पशु समान है। विशिष्ट अतिथि खड्डा ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे ने कहा की शिक्षा से विकास हो सकता है, इसलिए सभी अभिवावक अपने बच्चो को जरूर पढ़ाए। विद्यालय की छात्रा अलका,अंजू,खुशी,अन्नू,जुंजा,रितू,निशा व अनुराधा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाया। इस दौरान बच्चों ने चैता गीत,अशिक्षा पर लघु नाटिका,राष्ट्रीय गीत गाया। विद्यालय प्रबंधक हरिशंकर कुशवाहा व प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा ने सभी अतिथिगणों को अंगवस्र देकर सम्मानित किया। कालेज के प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किए।
मंच संचालन गायक सुवाष सुहाना ने किया।
इस मौके पर श्रीकांत जायसवाल, शशिकांत पांडेय, नत्थू यादव,विवेक पाण्डेय,प्रवीण दूवे,कमल श्रीवास्तव,उदल प्रसाद,राजेंद्र यादव,पुरुषोत्तम शुक्ला,बुंदल मिश्रा,उपेंद्र कुशवाहा,अशोक,दुर्गेश मिश्र आदि रहे।
Comments
Post a Comment