स्वतंत्रता दिवस 78 वे की शुभ अवसर पर झण्डा ध्वजारोहण किया गया


एम ए कुशीनगर न्यूज
विशुनपुरा विकास खण्ड संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय कंठी छपरा, अंतर्गत में स्वतंत्रता दिवस 78 वे की शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया कंठी छपरा पुर्नहा मिश्र किनर पट्टी के प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी बड़े ही धूमधाम से बच्चो द्वारा कार्यक्रम किया गया तथा बच्चो को पुरस्कृत कर उनके हौसले को बढ़ाते हुए इस क्रम ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन अंसारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन यादव ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर अध्यापक महेन्द्र साह मदन कुमार अवध कुमार सतीश कु‌मार विनय गौतम स०अ० सत्यपाल सिंह अनुदेशक सत्येन्द्र दूबे विशिष्ट अतिथि गोवर्धन कुशवाहा पूर्व प्रधान रामाश्रय यादवचन्द्रिका यादव राधेश्याज सिंह अनुज पासवान रामदाससतार अंसारी सुनील चौधरी ओम प्रकाश चौधरी कोटेदार सोनू उर्फ सेराज अंसारी हसबुलाह रबुल खान अलीहुसेन अंसारी सौखत अंसारी सुग्रीव कुशवाहा राजेंद्र प्रसाद बदरी राजभर सुखल बीरेंद्र मैनेजर सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा