तिरंगा लगाये जाने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गयी
एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक घर तिरंगा लगाए जाने को लेकर पिपरा बाजार मण्डल
की बैठक राम जानकी मंदिर पिपरा बाजार के प्रांगण में शनिवार को सम्पन्न हुई। उक्त बैठकों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लल्लन मिश्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हम सभी को आगामी स्वस्त्रता दिवस के हर घर तिरंगा लगाना है कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार की अगुआई में बैठक कर जिम्मेदारिया सौपी गई।
उक्त मण्डल रामजानकी मंदिर पिपरा बाजार संपन्न हुआ पूर्व जिला अध्यक्ष लल्लन मिश्रा ने कहा कि अपने घरों पर तिरंगा फहराना है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देनी है। व सार्वजनिक स्थान पर सफाई अभियान करना है।यह उन्ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान व त्याग की ही देन है कि हम सभी स्वतंत्रता दिवस मना रहे है उन्होंने लोगों से इस दौरान अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया कहा कि हमें अपने घरों पर राष्ट्रध्वज को पहराकर इस आंदोलन को
आगे बढ़ाना है उन्होंने कहा की अमृत महोत्सव में हो रहे सभी योजनाओं को सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन करें तभी उन अनगिनत स्वतंत्र सेननियों का सपना पूरा कर पाएंगे। कार्यक्रम संयोजक मंडल उपाध्यक्ष लल्लन जायसवाल सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
संचालन महामंत्री योगेंद्र खबर ने किया।
इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे रामाज्ञा चौहान मंडल मंत्री, रितेश दुबे , शक्ति केंद्र के संयोजक हरीश पांडे भोला जायसवाल, ओम प्रकाश दुबे, राजेश सिंह सत्य प्रकाश मिश्रा सुनील राय फुलगोन कुशवाहा बूध अध्यक्ष रविंदर खरवार, काशीनाथ गौतम सूर्यभान मिश्रा शिवनाथ दुबे ध्रुव राय पुनीत राय नरसिंह चौरसिया रमेश तिवारी जगरनाथ मिश्रा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment