मदरसा बोर्ड चैयरमेन ने जनपद के मदरसों का निरीक्षण किया

एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर इजहार अंसारी 
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के
 चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद दो दिनों से महाराजगंज के भ्रमण पर हैं भ्रमण में वह सरकारी बगैर सरकारी मद्रास का निरीक्षण करने के साथ मदरसा के अभिभावकों के साथ बैठक कर मदारी के शिक्षा में निखार पैदा करने की ताकत कर रहे हैं इस जिम में इतवार के रोज उन्होंने जामिया रिजविया नुरुल उलूम सिविल लाइन महाराजगंज दारुल उलूम अजीजुल उलूम लक्ष्मीपुर खुर्द होते हुए दारुल उलूम अहले सुन्नत मोइनुल इस्लाम छितौना में पहुंचे जहां प्रिंसिपल मौलाना रियासुद्दीन खान जमी ने उनका भाव इस्तेमाल किया दारू लालू मर्सिया मजहरूल उलूम निचलौल बाजार मदरसा आता और रसूल सिसवा बाजार से गुगली होते हुए जमेटल बनाते श्रेया जय परसौनी बुजुर्ग में पहुंचे यहां पर इटर के बानी अलहाज है की जोकरी समीउल्लाह अमजदी और ने में आल्हा मोहम्मद राजा अमजदी ने फूलों का हार व गुलदस्ता पेश करके उनका स्वागत किया अध्यक्ष ने मदरसा की बिल्डिंग और शिक्षा की गुणवत्ता देखकर खुशी का इजहार किया उन्होंने कहा कि जा बैतूल बनती से आया पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी तर्ज का इकलौता निश्मा मदरसा है उन्होंने दें ई शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि जिस तरह धीमी शिक्षा जरूरी है इस तरह आधुनिक शिक्षा से छात्राओं को ली करना भी वक्त की अहम जरूरत है उन्होंने कहा कि एक पढ़ी-लिखी बच्ची दो घरों के लिए चिराग का काम करती है इस अवसर पर जिला कर लेती जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने भी मदरसा की बिल्डिंग और तालीम शिक्षा का इजहार किया मदरसा के संस्थापक अलहाज हाफिज समीउल्लाह अमजदी जानकारी पेश करते हुए बताया कि जामिया कुल 67 करों पर आधारित है जिसमें 500 से अधिक छात्राएं  शिक्षा ग्रहण कर रही हैं जामिया में स्मार्ट क्लास रूम लाइब्रेरी सिलाई सेंटर सहित कई विभाग हैं इस दौरान मास्टर खालिद मोईन आसिक अली कंप्यूटर ऑपरेटर मुफ्ती मुस्तफा राजा नूरी मौलाना हमीद राजा हाशमी औरंगजेब मेराज अहमद सिद्दीकी शमशाद अंसारी अकरम खान शाहिद सिद्दीकी खुर्शीद अंसारी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा डॉक्टर फरीदा इरम महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भाजपा मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा