M.S.D. CONVENT SCHOOL में बड़े धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

M A कुशीनगर न्यूज 
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कंठी छपरा में 15 अगस्त 78 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया नगई प्रसाद राजभर ग्राम प्रधान प्रबंधक M.S.D. CONVENT SCHOOL कंठी छपरा के प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी बड़े ही धूमधाम से बच्चो द्वारा कार्यक्रम किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में छात्र और छात्राए ने स्वतंत्रता दिवस सेनानियों को याद किया और उनके बलिदान को याद किया तथा बच्चो को पुरस्कृत कर उनके हौसले को बढ़ाते हुए इस क्रम प्रबन्धक नगई प्रसाद राजभर संतोष राजभर ओमप्रकाश राजभर प्रधानाचार्य .उपेन्द्र यादव शैलेश कु० शर्मा हिरालाल यादव सुरेश राय अभिषेक भारती रामजीत प्रसाद सन्तोष राजभर अनिता देवी रिंकी विश्वकर्मा रोली यादव नीलू कुशवाहा कंचना भारतीय नेहा कुशवाहा ममता कुशवाहा सहित छात्र छात्राएं उपस्थि रहे 

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा