संघर्ष समिति ने अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाने की उठाई मांग
जिला प्रभारी उमाशांकर त्रिपाठी
अहिरौली बाजार/कुशीनगर। रविवार को सेन्दुआर में स्थित पंचायत भवन के सभागार में अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाने को लेकर एक बैठक आहूत की गई।इस बैठक में तमाम बिन्दुओं पर विचार किया गया। जिसमें अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाने के लिए शासन स्तर से समस्त विधिक कार्यवाही करके पत्रावली कैबिनेट की स्वीकृति के लिए लम्बित है कैबिनेट से स्वीकृति लम्बित होने तथा यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से उपजिलाधिकारी हाटा, जिलाधिकारी कुशीनगर, यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को देने के साथ साथ नगर पंचायत क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान, नगर भ्रमण के कार्यक्रम को लेकर विचार किया गया। बैठक में नगर पंचायत संघर्ष समिति अहिरौली बाजार का भी गठन किया गया।इस मौके पर उमाशंकर त्रिपाठी,जयनाथ, दिनेश्वर दुबे, बबलू पाण्डेय, रईस अली, प्रयाग तिवारी, तूफानी निषाद, गोपीचंद गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, मिथलेश वर्मा, ओमवीर सिंह, नागेन्द्र निगम, प्रदीप सिंह, जयराम सिंह, अविनाश सिंह, अवधेश सिंह, विजय कुमार शर्मा, संतोष तिवारी, बबलू पांडेय, अनिरुद्ध निषाद, विनोद निषाद, झांगुर निषाद, रामेश्वर तिवारी, कैलाश तिवारी, अंगद यादव, रामसमुझ यादव, शिवचरण यादव, घूरे प्रसाद सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इस सम्बंध में क्षेत्रीय विधायक मोहन कुमार वर्मा ने बताया कि अहिरौली बाजार को नगर पंचायत बनाने की सभी विधिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कैबिनेट स्तर पर पत्रावली लम्बित है अभी नव सृजित नगर पंचायत बनाने के लिए प्रदेश में कार्यवाही नहीं चल रही है जैसे ही प्रदेश स्तर पर नव सृजित नगर पंचायत बनाने की कार्यवाही शुरू होगी वैसे ही अहिरौली बाजार को भी नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो जाएगा।
Comments
Post a Comment