मदरसा अशरफिया के कमेटी और मुस्लिम -समाज के लोगों ने निकाला जुलूस मोहम्मदी
एम ए कुशीनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर में
कुशीनगर। खड्डा मदरसा अशरफीया अहले सुन्नत अनवारुल उलूम में जश्ने ईद मिलादुन्नबी - के मौके पर मदरसा अशरफिया - के कमेटी और मुस्लिम समाज के - लोगें द्वारा जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शान-ओ-शौकत व अदबों - एहतराम के साथ निकाला गया। - जुलूसे मेहम्मदी निकाल नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सौहार्द की मिसाल पेश की गई।बताते चलें नगर पंचायत खड्डा व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके - पर अकीदत व एहतमाम के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।नगर पंचायत के नेहरू नगर वार्ड स्थित मदरसा अशरफिया अनवारूल उलूम के परिसर से जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगज कुरान की तिलाव्त से सोमवार सुबह 8.30 बजे से शुरू हुआ। हजारों की संख्या में अकीदतमंद हाथों में अंडे, बैनर लहराते हुए चल रहे थे। जुलूस में नातों मनकबत के बीच लोगों ने दरूदों सलाम पढ़ते हुए सरकार के आमद मरहबा की सदाएं बुलन्द कर खुशी व्यक्त की। जश्न-ए-ईद मिलादुन्नवी के खुशनुमा मौके पर नगर मे भब्य और आकर्षक राजावट की गई। मदरसा परिरार से पूरे एहतमाम व अकीदत के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते हुए गली मोहल्लों एवं वाडों से कतारबद्ध हो नारे तकबीर व नारे रेसालत की सदा बुलन्द करते हुए नाहौल को गुंजायमान बनाये रखा। जुलूसे मोहम्मदी नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रेल्वे स्टेशन चौक फलमंडी रोड, आजाद चौक सहित अम्बेडकर नगर वार्ड से होकर मदरसा दारूल इशाप्त के सहन में जुलूस का समापन हुआ। जिसके बाद मिलाद ए मुस्तफा, फातिहा ख्वानी, सलातो सलाम के बाद शिनी (मिष्ठान) का वितरण किया गया। मदरसा अरारफिया दारुल उलूम के तत्वधान में शानों शौचरा के साथ हजारों की सख्या में लोगो ने जुलुसे मोहम्मदी निकाला गया। इसी क्रम में खड्डा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित नगर पंचायत खड्डा के मुख्य मार्ग पर अकीदत व एहतमाम के सथ जुलूस ए मोहम्मदी निकाल ईद मिलादुन्नबी 12 वी उल अव्वल का पर्व धूमधाम से मनाया गया।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मदरसा कमेटी के प्रबन्धक सोहराब अली हाफिज मुसाहिब, मौलाना शकील, मौलाना मकबूल अहमद, हाफिज मोहम्मद शाहिद, अलाउदीन अंसारी, नकीय, मुस्तफा वकील, रानीग व अफजल आदि मौजूद रहे पुल्राि व्यवरथा मुस्तैद रही।
Comments
Post a Comment