प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों की बैठक

एम ए कुशीनगर न्यूज 
 रिपोर्टर मुनीर आलम 
 कुशीनगर विशुनपुरा विकास खण्ड अन्तर्गत विशुनपुरा बुजुर्ग में मंगलवार को पंचायत भवन परिसर में एडिओ पंचायत के अध्यक्षता में बैठक की गईं। जिसमे प्रधानमंत्री अवास योजना के लाभार्थीयों को जागरूक कर विस्तृत जानकारी दी गई।
विशुनपुरा बुजुर्ग परिसर में दोपहर करीब एक बजे एडीओ आईएसबी कृष्ण मोहन दास के अध्यक्षता में खुली बैठक की गईं। बैठक को सम्बोधित करते   प्रधानमंत्री अवास योजना के विषय में आये सभी ग्राम सदस्यों व ग्रामीणों को बताया की सरकार द्वारा अवास योजना चलाया जा रहा है। इसमें हर गरीब को छत मिलेगा। कोई भी व्यक्ति बिना छत नही रहेगा।सभी पात्र लाभार्थीयों के घर. घर जाकर ग्राम सचिव जांच करेंगे जांच में जो पात्र पाये जायेगे । उसको प्रधानमंत्री अवास निःशुल्क दिया जायेगा।निर्धारित समय के अंदर निर्माण करना होगा।मौके पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश गौतम पूर्व प्रधान आजम अंसारी . सचिव दिलीप कुमार.पंचायत सहायक सिम्पू राधेश्याम यादव छेत्र पंचायत सदस्य महेवर सिंह बहादुर सिंह निजामुदीन मुखलाल यादव मसीउद्दीन छोटेलाल गुप्ता बिहारी चौरसिया केदार सिंह बीरेंद्र यादव बदरी यादव सुग्रीम चौहान मिठाई मोतीलाल लालजीत चौहान आफताब आलम ओमप्रकाश यादव कविलास यादव परसुराम यादव नागेन्द्र यादव गोपी गुप्ता रामजी यादव आरती देवी किशुनी देवी किस्मती देवी इंदू देवी अंजनी देवी रामरती देवी एवं समूह के समस्त महिलाये एवं ग्राम वासी मौजूद रहे सहित सभी सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा