जामा मस्जिद में मुकम्मल हुआ कुरआन पाक, मिला मुबारकबाद


एम. ए. कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम
 कुशीनगर/विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत पुर्नहा बुजुर्ग में रमज़ान का रहमत व बरकत से भरा मुबारक महीना चालू है जगह-जगह मस्जिदों में इबादात की हुजूम है और रमजान की खास इबादत तरावीह सुनने सुनाने का काम जारी है और लोग हैसियत के मुताबिक तोहफा भी पेश करते नज़र आ रहे हैं। जामा मस्जिद में हाफ़िज़ फरदीन अली ने 27 दिन में तरावीह सुना कर लोगों को फैजियाब होने का मौका दिया है। लोगों ने खत्मुल कुरआन का इनेकाद किया जिसमें इमाम ने रमज़ान व कुरान की फजीलत बयान की व उसके बाद इमाम साहब ने दुआ ख्वानी की जिसमें अपने देश में अमन व सलामती और आपसी भाईचारे के लिए खुसूसी दुआ की। और बाद हाफ़िज़ साहब को फूल माला पहना मुबारकबाद पेश किया। ग्राम प्रधान सैदूजमा उर्फ़ बबलू अंसारी द्वारा रोजदारो को अबतारी भी कराए इस दौरान मौलाना सरफुल्लाह अंसारी मौलाना मकसूद सुल्तान अली ने रहमत अंसारी लुकमान बदरे आलम मुन्ना सफी उस्मान मजीद सूफियान फिरोज मौलाना ताहिर शमीम अहमद साहिल अंसारी नसरूल्लाह मुकर्रम नूर व तमाम नमाज़ी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा