खत्मुल कुरआन के बाद देश में अमन व सलामती की मांगी दुआ
रिपोर्टर मुनीर आलम
कुशीनगर विशुनपुरा विकास खण्ड अतंर्गत नुनिया पट्टी में रमजान का रहमत व बरकत से भरा मुबारक महीना चाल रहा है जगह-जगह मस्जिदों में इबादात की हुजूम है और रमज़ान की खास इबादत तरावीह सुनने सुनाने का काम जारी है और लोग हैसियत के मुताबिक तोहफा भी पेश करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच हाफ़िज़ महमूद ने नुनिया पट्टी कुशीनगर में 28 दीन की तरावीह सुना कर इलाके के लोगों के दिलों में जगह बनाया है। बता दें कि 30 रमज़ान को तरावीह के बाद मस्जिद के मुहम्मद महमूद हफ़ीज ने खत्मुल कुरआन का इनेकाद किया जिस में प्रबंधक ताहीर मौलाना ने मुबारक माहे रमज़ान आया, हाफ़िज़ मोहम्मद महमूद ने खत्म कुरआन सुनायाष् नात पढ़ रमज़ान की फजीलत बयान की व उसके बाद इमाम साहब ने दुआ ख्वानी की जिसमें अपने देश में अमन व सलामती और आपसी भाईचारे के लिए खुसुसी दुआ की। इस मौके पर हाफ़िज़ आफ़ताब आलम कासमी मौलाना मुहम्मद कासिम साहब कासमी हाफिज ताहीर साहब मौलाना मुश्ताक अहमद साहब, मौलाना अमनुल्लाह साहब, जनाब अतहर हुसैन (नन्हे), पूर्व ग्राम प्रधान हरनही आदि शामिल थे तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment