पीपीए तहसील इकाई खड्डा की बैठक सम्पन्न
एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई खड्डा की बैठक रविवार को नगर पंचायत खड्डा में स्थित किलनी देवी स्मारक इंटरमीडिएट कालेज के सभा कक्ष में संपन्न हुवा। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्षता महेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। जिसके मुख्य अतिथि पीपीए जिलाध्यक्ष उमेश प्रताप गिरी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पार्जन करके किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी से माल्यार्पण करके स्वागत किया।
बैठक में तहसील इकाई खड्डा का गठन करते हुवे संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। संघ को पंजीयन करने, परिचय पत्र प्रदान करने, संघ से नहीं जुड़े अन्य संवाददाताओं को अगली बैठक में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन सचिदानंद कुशवाहा (बबलू) ने किया।
इस बैठक में करीब पत्रकार नवीन पाण्डेय विनोद कुशवाहा सुदाम सिंह अनिल यादव राहुल हाजरा खातून अनिल सिंह कृष्णा आनेका संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment