मो० जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी सचिव
एम .ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम कुशीनगर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुशीनगर में नए पदाधिकारियों का चयन किया है जिसमें मो० जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, परवेज उर्फ आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है ।जबकि प्रवक्ता के रूप में पंचानन मिश्रा का चयन किया गया है । इस क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की ओर से कुशीनगर के पार्टी जिलाध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा को जारी किए गए पत्र में वारिस अली को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद जहिरूद्दीन, तारकेश्वर सिंह, आफताब आलम, स्वामीनाथ यादव, प्रभु गुप्ता, अशोक सिंह, शबनम खातून, रविंद्र कुमार प्रसाद, अरुण कुमार चौबे को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है ।जबक लाल बाबू कनौजिया, परवेज उर्फ आर्यन बाबू, शत्रुधन ऊर्फ भिखारी सिंह, अरशद खान, जितेंद्र पटेल, गोरख प्रसाद यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, विनोद यादव, सुरेंद्र सिंह को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है । इसी क्रम में लालचंद प्रसाद, जफरूल्लाह बाबू, अश्विनी कुमार मिश्र, छोटेलाल भारती, कर्मदेव यादव, रमेश पाल, अशोक पटेल,...