Posts

Showing posts from June, 2025

मो० जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी सचिव

Image
एम .ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कुशीनगर में नए पदाधिकारियों का चयन किया है जिसमें मो० जहिरूद्दीन उपाध्यक्ष, परवेज उर्फ आर्यन बाबू महामंत्री व निशा कुमारी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है ।जबकि प्रवक्ता के रूप में पंचानन मिश्रा का चयन किया गया है ।         इस क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की ओर से कुशीनगर के पार्टी जिलाध्यक्ष रविंद्र राधे विश्वकर्मा को जारी किए गए पत्र में वारिस अली को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद जहिरूद्दीन, तारकेश्वर सिंह, आफताब आलम, स्वामीनाथ यादव, प्रभु गुप्ता, अशोक सिंह, शबनम खातून, रविंद्र कुमार प्रसाद, अरुण कुमार चौबे को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है ।जबक लाल बाबू कनौजिया, परवेज उर्फ आर्यन बाबू, शत्रुधन ऊर्फ भिखारी सिंह, अरशद खान, जितेंद्र पटेल, गोरख प्रसाद यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, विनोद यादव, सुरेंद्र सिंह को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है । इसी क्रम में लालचंद प्रसाद, जफरूल्लाह बाबू, अश्विनी कुमार मिश्र, छोटेलाल भारती, कर्मदेव यादव, रमेश पाल, अशोक पटेल,...

रोटरी कुशीनगर को सामाजिक कार्यों हेतु विभिन्न श्रेणियों में कुल 22 वार्षिक अवॉर्ड मिले

Image
एम. ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा प्रयागराज के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के सभागार में रविवार को सत्र 2024-25 हेतु आयोजित वार्षिक अवॉर्ड वितरण समारोह ‘सिद्धोत्सव' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 90 से अधिक रोटरी क्लबों ने प्रकिया। इस समारोह में रोटरी क्लब कुशीनगर को सर्वश्रेष्ठ क्लब प्लैटिनम अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट मीडिया कवरेज प्लैटिनम अवॉर्ड, क्लब बुलेटिन प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट रिपोर्टिंग प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट रक्तदान शिविर पहल प्लैटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट पर्यावरण कार्यक्रम प्लैटिनम अवॉर्ड, जल स्वच्छता और स्वच्छता कार्यक्रम प्लैटिनम अवॉर्ड, रोग रोकथाम और उपचार कार्यक्रम प्लैटिनम अवॉर्ड, स्वावलंबन कार्यक्रम प्लैटिनम अवॉर्ड, साक्षरता कार्यक्रम प्लैटिनम अवॉर्ड, बेस्ट पब्लिक इमेज इनिशिएटिव प्लैटिनम अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ सचिव डायमंड अवॉर्ड, आउटस्टैंडिंग ओसीवी डायमंड अवॉर्ड, एग्ज़ेम्प्लरी कॉन्ट्रीब्यूशन इन महाकुंभ डायमंड अवॉर्ड, 100% कॉन्ट्रीब्यूटरी...

रोटरी क्लब कुशीनगर की नई कार्यकारिणी गठित: अजय सिंह अध्यक्ष एवं विजय गुप्ता सचिव चुने गए

एम. ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के 2024-25 सत्र-समापन समारोह के साथ ही नए सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन बुधवार की रात कसया-कुशीनगर स्थित होटल कलश में संपन्न हुआ। इस समारोह में सर्वसम्मति से अजय सिंह को अध्यक्ष और विजय गुप्ता को सचिव चुना गया।   कार्यक्रम की शुरुआत में रोटरी के सचिव अजय सिंह ने विगत सत्र के कार्यक्रमों और गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि रोटरी का सत्र प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक संचालित होता है, जिसमें क्लब स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक नई कार्यकारिणी गठित होती है।    रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाहिद अली ने अपने संबोधन में कहा, रोटरी का लोकतांत्रिक ढांचा काफी मजबूत है, जिसके कारण पिछले 120 वर्षों से यह संस्था वैश्विक मंच पर सामाजिक कार्यों में अपनी धाक जमाए हुए है। उन्होंने रोटरी के सक्रिय सदस्यों को विगत सत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।   सत्र 2025-26 के लिए रोटरी क्लब कुशीनगर की नई...