Posts

Showing posts from August, 2025

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

Image
एम. ए.कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अतंर्गत कंठी छपरा एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया गया और देशभक्ति का संदेश दिया गया स्वतंत्रता सेनानियों बलिदान को नमन देशभक्ति का संदेश बच्चों द्वारा भव्य रैली का आयोजन भारत माता की जय' और 'जय हिंद' के नारों के साथ देशभक्ति का उत्सव प्रधान नगई प्रसाद राजभर प्रधान बबलू अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी, मुन्ना अंसारी और जमशेद अंसारी प्रधानाचार्य संतोष प्रसाद राजभर रमेश यादव, शैलेश शर्मा अभिषेक भारती, मानवेन्द्र, हीरालाल यादव, रिंकी शर्मा, अनीता गुप्ता और कंचना भारती समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया गया बच्चों द्वारा पूरे गांव में भव्य रैली निकाली गई देशभक्ति से सराबोर वातावरण इस अवसर पर ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर ने कहा कि ग्राम सभा कंठी छपरा अपनी जिम्मेदार और सक्रिय पंचायत व्यवस्था के लिए चर्चित रहा है और यहां के विद्यालय में हमेशा उत्कृष्ट शिक्षा दी जाती है।

रक्षाबंधन के अवसर पर राखी प्रतियोगिता का आयोजन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा M.S.D.CONVENT SCHOOL कंठी छपरा के प्रांगण में शुक्रवार को रक्षाबंधन के अवसर पर रंगोली और राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की रंगोली प्रतियोगिता राखी प्रतियोगिता- बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की नगई प्रसाद राजभर, ग्राम प्रधान और प्रबंधक, संतोष प्रसाद प्रधानाचार्य हीरालाल यादव अभिषेक भारती मानवेन्द्र रिकी अनिता कन्चना भारती निलू कुशवाहा M.S.D. CONVENT SCHOOL कंठी छपरा यह आयोजन रक्षाबंधन के पर्व को और भी खास बनाने में मदद करता है और भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है।