Posts

Showing posts from December, 2024

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का हुआ सफल आयोजन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी कुशीनगर / ज़नपद के विकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा नवल छपरा आबादकारी स्थित में हजरत मुफ्ती सद्दाम हुसैन बरकाती मिस्बाही के सदारत में एक विशाल जलसा बनाम जश्ने ईद मिलादुन्नबी व रस्में दस्तारबंदी का आयोजन मौलाना शब्बीर आलम मिस्बाही व मौलाना सदरे आलम मिस्बाही के रस्मे दस्तारबंदी का प्रोग्राम कारी अबुल हसन नूरी मदरसा कोहरगॾड़ी की तिलावत से आगाज हुआ और जिन लोगों की दस्तार 3 दिसंबर में जामिया अशरफिया मुबारकपुर से हुई l जलसा कार्यक्रम में बतौरे मुख्य बसहिया से आए मौलाना कमरुद्दीन साहब व मौलाना अब्दुल्लाह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मजहबे इस्लाम एक पाकीजा मजहब है, जो हमेशा अमन और सलामती का सन्देश देता है l हम अपनी दस्तर खान पर ज़ब बैठते है, तों हिन्दू, मुसलमान,धर्म, जाति व बिरादरी सबको एक साथ लेकर मोहब्बत का पैगाम देते हैं और देता रहूंगा l उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगो से इल्म हासिल करने और  पंज वक्ता नमाज अदा करते रहने का अपील किया l इनके अलावा जलसे को मौलाना मुश्ताक आलम साहब आदि ने सम्बोधित किया l इसके पूर्व ...