जश्ने ईद मिलादुन्नबी का हुआ सफल आयोजन

एम ए कुशीनगर न्यूज प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी कुशीनगर / ज़नपद के विकास खण्ड खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा नवल छपरा आबादकारी स्थित में हजरत मुफ्ती सद्दाम हुसैन बरकाती मिस्बाही के सदारत में एक विशाल जलसा बनाम जश्ने ईद मिलादुन्नबी व रस्में दस्तारबंदी का आयोजन मौलाना शब्बीर आलम मिस्बाही व मौलाना सदरे आलम मिस्बाही के रस्मे दस्तारबंदी का प्रोग्राम कारी अबुल हसन नूरी मदरसा कोहरगॾड़ी की तिलावत से आगाज हुआ और जिन लोगों की दस्तार 3 दिसंबर में जामिया अशरफिया मुबारकपुर से हुई l जलसा कार्यक्रम में बतौरे मुख्य बसहिया से आए मौलाना कमरुद्दीन साहब व मौलाना अब्दुल्लाह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मजहबे इस्लाम एक पाकीजा मजहब है, जो हमेशा अमन और सलामती का सन्देश देता है l हम अपनी दस्तर खान पर ज़ब बैठते है, तों हिन्दू, मुसलमान,धर्म, जाति व बिरादरी सबको एक साथ लेकर मोहब्बत का पैगाम देते हैं और देता रहूंगा l उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगो से इल्म हासिल करने और  पंज वक्ता नमाज अदा करते रहने का अपील किया l इनके अलावा जलसे को मौलाना मुश्ताक आलम साहब आदि ने सम्बोधित किया l इसके पूर्व नातिया कलाम का गुलदस्ता कारी शकील अहमद साहब छावनी वह दिल जान फैजी ने नातिया कलाम का गुलदस्ता पेश किया l जलसे की सरपरस्ती मुफ्ती अब्दुससत्तार साहब ने किया l कार्यक्रम का सफल संचालन मसरूर रजवी द्वारा किया गया l हजरत मौलाना सैयद नुमान के निगरानी में यह जल्सा हुआl हाफिज कैफ रजा, हाफिज अबरार रजा, व मदीन शमसुद्दीन सैकड़ो की तादाद में महिला,पुरुष व बच्चों की मौजूदगी में मनाया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा