कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा


एम. ए. कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पुर्नहा बुजुर्ग में बहुत ही धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया। रविवार शाम को चांद के दीदार के बाद सोमवार की सुबह अकीदत व एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा हुई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जटहा थाना क्षेत्र के लोगों ने अपने ईदगाहों पर पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की। इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवईयां खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया। इस दौरान मौलाना, सरफूल्लाह, मौलाना मकसूद ग्राम प्रधान बबलू ऊर्फ सैदूजमा अजीमुलहक,  सूफियान, मुकर्रम नूर, फिरोज़ अजीमुल्लाह बिकाऊ सुलतान उस्मान बदरे आलम उस्मान महफूज अली मुस्ताक नजमुद्दीन अंसारी आजम जमसेद शहीद अफरीदी तबरेज वसीम इस्तखार सलमान खान मुन्ना अंसारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस