एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस



एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
विशुनपुरा क्षेत्र के कंठी छपरा ग्राम मे स्थित एमएसडी कान्वेंट स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। 
शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों ने गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को खुशियों से भर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान नगई प्रसाद राजभर ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, जो नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं। विद्यालय प्रबंधक मंडल की ओर से सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक संतोष प्रसाद राजभर, एमएलसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश राजभर, प्रधानाचार्य रमेश यादव, शैलेश शर्मा, सुरेश राय, अभिषेक भारती, मानवेन्द्र, हीरालाल यादव, रिंकी शर्मा, अनीता गुप्ता, कंचन भारती, मनीषा, सलोनी , ममता , देवीलाल शर्मा, जंत्री खरवार, अरमान, साजिद, दिलशाद, फुलवासी देवी, अमरावती देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा