Posts

Showing posts from April, 2025

श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज बोर्ड परीक्षा के बच्चों ने फिर मारी बाजी

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम   कुशीनगर। यू पी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के आये रजिल्ट में जिले के चाफ श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों का दबदबा इस बार भी कायम रहा है। हाईस्कूल के 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। बच्चों के इस बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार मिश्रा सहित सभी शिक्षकगण बहुत ही हर्षित हैं। वहीं श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री गुड्डू मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उन सभी मेधावी छात्र /छात्राओं को सम्मानित करने का एलान किया है। बोर्ड परीक्षा के हाई स्कूल परिणाम में सर्वोच्च अंक गुलापसा खातून ने 80 प्रतिशत,तो वहीं खुशी मिश्रा 86,% प्रतिशत काजल कुशवाह 82% प्रतिशत प्रियंका कुशवाहा 80% व मुकेश चौहान 86% इरफान अली 83 % प्रियांशु कुमार 80 % मुकेश गौड़ 77% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने सभी को बधाई दिया है। और कहा है कि विधालय परिवार का प्रयास रहता है कि अधिक से...

श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज बोर्ड परीक्षा के बच्चों ने फिर मारी बाजी

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  विद्यालय प्रबंधन समिति ने कहा कि सफलता हासिल करने वाले बच्चों का होगा सम्मान समारोह   कुशीनगर। यू पी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के आये रजिल्ट में जिले के चाफ श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों का दबदबा इस बार भी कायम रहा है। हाईस्कूल के 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। बच्चों के इस बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार मिश्रा सहित सभी शिक्षकगण बहुत ही हर्षित हैं। वहीं श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री गुड्डू मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उन सभी मेधावी छात्र /छात्राओं को सम्मानित करने का एलान किया है। बोर्ड परीक्षा के हाई स्कूल परिणाम में सर्वोच्च अंक गुलापसा खातून ने 80 प्रतिशत,तो वहीं खुशी मिश्रा 86,% प्रतिशत काजल कुशवाह 82% प्रतिशत प्रियंका कुशवाहा 80% व मुकेश चौहान 86% इरफान अली 83 % प्रियांशु कुमार 80 % मुकेश गौड़ 77% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर विद्य...

छात्र/छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोश

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर /उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम दिनांक 25/04/2025 को 12.30 बजे से बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों ने अपने परिणाम को देखते ही प्रसन्नता से उछलने लगे।आर एम इंटरमीडिएट कॉलेज छितौनी कुशीनगर के हाइस्कूल के छात्र रोहित कुशवाहा पुत्र विनोद कुशवाहा ने सर्वाधिक 84.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर है विद्यालय तथा अपने माता पिता का नाम रोशन किया है परिणाम को देखकर उक्त छात्रों में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुप्ता ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर सफलता के पथ चलने का आशीर्वाद दिया।विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र शर्मा,समसुद्दीन अली, अफताब आलम, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया

ज़िक्रे पंजतन पाक कॉन्फ्रेंस उर्से मुकद्दस 27 कोइतवार

बाद नमाज़ ईशा सरजमीने मंसूरगंज में उर्स मुकद्दस एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत 27 अप्रैल दिन इतवार बाद नमाज़ ईशा  जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस का इनेकाद किया गया है जिस में सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना महबूब आलम प्रिंसिपल मदरसा मोहम्मदिया कप्तानगंज जेरे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना मतलूब कादरी प्रिंसिपल दारुल उलूम अशाअतुल उलूम परतावल महाराजगंज ताली ए कुरान कारी अबरार अहमद साहब, व हाफिज मोहम्मद सलीम कुरैशी साहब मंसूरगंज, जेरे क्यादत हज़रत मौलाना मोहम्मद आजम कादरी साहब प्रिंसिपल मदरसा हाज़ा, जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा बाजार कुशीनगरखतीबे नौजवान हज़रत अल्लामा व मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम साहब परतावल महराजगंज ।खतीबे लाजवाब हज़रत मौलाना फैजान रज़ा बरकाती देवरिया। खुषुषी खेताब हजरत अल्लामा व मौलाना खलीलुल्लाह चतुर्वेदी साहब सिवाना बिहार । शायरे इस्लाम इकबाल फैजी पडरौना कुशीनगर,  नियाजुद्दीन वारसी साहब, आमिर उर्फ पट्टू हाशमी अली शेर साहब,  राम प्यारे जायसवाल, ग्राम प्रधान आदित्य उपाध्याय, मिर्जा संजेंब बेग साहब मंसूरगंज, जनाब...