श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज बोर्ड परीक्षा के बच्चों ने फिर मारी बाजी


एम ए कुशीनगर न्यूज 
रिपोर्टर मुनीर आलम 
 कुशीनगर। यू पी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के आये रजिल्ट में जिले के चाफ श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के बच्चों का दबदबा इस बार भी कायम रहा है। हाईस्कूल के 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। बच्चों के इस बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार मिश्रा सहित सभी शिक्षकगण बहुत ही हर्षित हैं। वहीं श्रीमती मालती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक श्री गुड्डू मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उन सभी मेधावी छात्र /छात्राओं को सम्मानित करने का एलान किया है। बोर्ड परीक्षा के हाई स्कूल परिणाम में सर्वोच्च अंक गुलापसा खातून ने 80 प्रतिशत,तो वहीं खुशी मिश्रा 86,% प्रतिशत काजल कुशवाह 82% प्रतिशत प्रियंका कुशवाहा 80% व मुकेश चौहान 86% इरफान अली 83 % प्रियांशु कुमार 80 % मुकेश गौड़ 77% प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय परिवार ने सभी को बधाई दिया है। और कहा है कि विधालय परिवार का प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक बच्चे सफलता हासिल कर बड़ा लक्ष्य प्राप्त करें।ऐसे में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले उन छात्रों के अभिभावक शमशाद अंसारी परवेज अंसारी शहाबुद्दीन अंसारी दीनदयाल अफसाना खातून अनिता देवी दिनेश कुमार मृत्युंजय पांडेय रामू कुशवाहा आदि ने विद्यालय परिवार के प्रति शुभकामना व बधाई दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा