Posts

Showing posts from February, 2024

शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल नगर पालिका परिषद पडरौना के अघ्यक्ष विनय जायसवाल के द्वारा किया गया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर के विस्तारित नगरपालिकाओं व नवसृजित नगर पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों के नगरीय सीमा में शामिल होने के बाद उसके विकास के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत किये जाने वाले निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज व नगरविकास मंत्री ए के शर्मा तथा राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु की उपस्थिति में किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नगर के राजपूत कॉलोनी, भिसवा सरकारी, जगदीशपुरम कॉलोनी, बसडीला, नौका टोला, रामकोला रोड, पलिया, दमवतिया, मटियरवा सहित 19 स्थानों पर सीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य के शिलान्यास पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जल्दी ही उक्त सभी स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा और बरसात के पूर्व ही कार्य पूर्ण भी करवा दिया जाएगा। पडरौना नगर की अंतिम सीमा तक विकास कार्य को पहुंचाने के प्रण को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पडरौना नगर की सम्मानित जनता के विश्वास और आ...

तीन दिन बाद भी दर्ज नहीं हो सका मुकदमा,आयुष्मान भारत की आईडी हैंग कर अश्लील फोटो प्रसारित करने का मामला, संचालक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था।

एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम   पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल खिरकिया में आयुष्मान भारत की आईडी को शरारती तत्वों के तरफ से हैंग कर आपत्तिजनक महिला मरीज की फोटो अपलोड किया गया गया है। संचालक ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग किया था, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। खिरकिया बाजार में बीएन हॉस्पिटल की आयुष्मान भारत की आईडी को हैंग कर महिला मरीज की आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दी गई है। महिला को अस्पताल से छुट्टी भी दिखाई गई है, जबकि बिहार निवासी महिला का इलाज अभी हो रहा है। हॉस्पिटल के संचालक आकाश पांडेय ने सोमवार को एसपी धवल जायसवाल से मिलकर इस मामले की जांच साइवर क्राइम से जांच करवाकर कार्रवाई की मांग किया है, लेकिन आरोप है की तीन दिन बीतने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

मंदिर का लोकार्पण शिलापट्ट तोड़ गांव से दूर फेंका गया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज   रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकासखंड के ग्राम डिबनी गांव में श्री हनुमान मंदिर का लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ था जिसका सिलपट कुछ अराज तत्वों द्वारा दीवाल से उखाड़ कर तोड़ दिया तोड़कर गांव के बाहर फेंक दिया गया           विकासखंड के ग्राम डिबनी गांव में 15 साल पहले बने हनुमान मंदिर का लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा योगी आदित्यनाथ के हाथ हुआ था मंदिर के दीवाल पर आदित्यनाथ के नाम का सिलापट लगा हुआ था जिसको कुछ मानबढो द्वारा गांव के बाहर तोड़कर फेंक दिया गया था आज सुबह बुधवार को ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर पर लगा सिलापट्ट नहीं है तो उसकी खोजबीन शुरू किया गया तो गांव से करीब 400 मीटर दूर सरेह में मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अपने थाना ने बुआ नौरंगिया को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने जांच कर वापस चले गए ग्रामीणों ने अभी तक तहरीर नहीं दिया है

मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलूम भुजौली बुजुर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 125 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम    खड्डा तहसील के अंतर्गत भुजौली बुजुर्ग में स्तिथ मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलूम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें 125 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान पर मुस्कान खातून दूसरे स्थान पर हुस्नबानू तीसरे स्थान पर नसीबुन सैफ रजा आए इस मौके पर वक्ताओं ने बताया की विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इससे विद्यार्थी खुद को पहचाने और समाज में बेहतर ढंग से खुद को साबित कर सके इस मौके पर इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि डाक्टर अबूबकर जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी अनिल यादव विधालय के प्रधानाचार्य नईमुद्दीन निजामी, पूर्व प्रधान निशार अहमद, मौलाना शकील अख्तर निजामी, हजरत मौलाना निजामी मौलान सेराज अहमद,अलिमि, मौलाना खैरुल्लाह साहब, मास्टर अली हुसेन साहब, हाफिज अबरार, बशीर अहमद, सहित अन्य लोग भी मौजुद रहे।

हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  जटहा बाजार थाना के प्रांगण में नवनिर्माण मंदिर में श्री हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ इस मौके पर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक घवल जायसवाल के द्वारा मंदिर का लोकार्पण किया गया   बता दूँ कि उक्त थाना के प्रांगण में जन सहयोग से निर्माण हुआ मंदिर में श्री हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को होना सुनिश्चित था जो आए विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रो के उच्चारण से पूरे विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा सकुशल संपन्न हुआ इस मौके पर मंदिर लोकार्पण की करने के लिए कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल उपस्थित रहे कार्यक्रम को सम्बोधन कर रहे मनोज विश्वकर्मा यज्ञ कों सफल बनाने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा पहले से आमंत्रित किए हुए क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व ग्राम प्रधान, कोटेदार,विद्यालय प्रबंधक ,के साथ तमाम क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे

जटहा बाजार थाना प्रांगण में श्री हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम   उक्त थाना के प्रांगण मेंआज सोमवार को नवनिर्मित मंदिर गृह में श्री हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा का होना सुनिश्चित है जिसमें रविवार से ही विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है आए विद्वानों द्वारा वैदिक मित्रों का उच्चारण किया जायेगा इस प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री रामचरितमानस का पाठ 24 घंटे के लिए किया जा रहा है जो कल सुबह समाप्त हो जाएगा यजमान रूप में उक्त थाने के वरिष्ठ एस आई विक्रम अजीत राय के द्वारा हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा का स्थापना किया जाएगा  इस नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के हाथों होना सुनिश्चित हैथानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि इस शुभ मौके पर आप महान भाव से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्री हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को सफल बनाएं

पेयजल टंकी का लोकार्पण करते सांसद विजय कुमार दूबे,विधायक मनिष जायसवाल व ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव

Image
  एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा केंद्र सरकार की हर घर जल योजना के शनिवार को ग्राम सभा हिरनहीं में बनी पानी की टंकी का लोकार्पण सांसद विजय कुमार दूबे ने किया।    दूवे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब लोगों की पीड़ा को समझकर हर घर जल पहुंचाने का संकल्प लिया है।उन्होंने महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर धुआं से मुक्ति दिलाया,सड़कों का जाल बिछाया,शिक्षा के लिए नयी नयी योजनाओं को चलाया ताकि नौजवान अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक मनिष जायसवाल ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य व रोटी को ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में  बिकास करने का काम किया है। ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव ने विशुनपुरा के विकास को गिनाया। पड़रौना नगरपालिका के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाया।अधिशासी अभियंता ग्रामीण पंकज कुमार ने कहा कि इस गांव में चार करोड़ छप्पन लाख की टंकी बनी है तथा 16 किलोमीटर लम्बी पाइप बिछाई गयी है।ग्राम प्रधान जयचन्द कुशवाहा ने सभी अतिथिगणों को अंगवस्र व पुप्प गुच्छ देक...