शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल नगर पालिका परिषद पडरौना के अघ्यक्ष विनय जायसवाल के द्वारा किया गया
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर के विस्तारित नगरपालिकाओं व नवसृजित नगर पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों के नगरीय सीमा में शामिल होने के बाद उसके विकास के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत किये जाने वाले निर्माण कार्य का वर्चुअल शिलान्यास प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज व नगरविकास मंत्री ए के शर्मा तथा राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु की उपस्थिति में किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने नगर के राजपूत कॉलोनी, भिसवा सरकारी, जगदीशपुरम कॉलोनी, बसडीला, नौका टोला, रामकोला रोड, पलिया, दमवतिया, मटियरवा सहित 19 स्थानों पर सीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य के शिलान्यास पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जल्दी ही उक्त सभी स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा और बरसात के पूर्व ही कार्य पूर्ण भी करवा दिया जाएगा। पडरौना नगर की अंतिम सीमा तक विकास कार्य को पहुंचाने के प्रण को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पडरौना नगर की सम्मानित जनता के विश्वास और आ...