मंदिर का लोकार्पण शिलापट्ट तोड़ गांव से दूर फेंका गया


एम ए कुशीनगर न्यूज 
 रिपोर्टर मुनीर आलम 
विशुनपुरा विकासखंड के ग्राम डिबनी गांव में श्री हनुमान मंदिर का लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ था जिसका सिलपट कुछ अराज तत्वों द्वारा दीवाल से उखाड़ कर तोड़ दिया तोड़कर गांव के बाहर फेंक दिया गया
          विकासखंड के ग्राम डिबनी गांव में 15 साल पहले बने हनुमान मंदिर का लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा योगी आदित्यनाथ के हाथ हुआ था मंदिर के दीवाल पर आदित्यनाथ के नाम का सिलापट लगा हुआ था जिसको कुछ मानबढो द्वारा गांव के बाहर तोड़कर फेंक दिया गया था आज सुबह बुधवार को ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर पर लगा सिलापट्ट नहीं है तो उसकी खोजबीन शुरू किया गया तो गांव से करीब 400 मीटर दूर सरेह में मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अपने थाना ने बुआ नौरंगिया को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने जांच कर वापस चले गए ग्रामीणों ने अभी तक तहरीर नहीं दिया है

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा