तीन दिन बाद भी दर्ज नहीं हो सका मुकदमा,आयुष्मान भारत की आईडी हैंग कर अश्लील फोटो प्रसारित करने का मामला, संचालक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था।
एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल खिरकिया में आयुष्मान भारत की आईडी को शरारती तत्वों के तरफ से हैंग कर आपत्तिजनक महिला मरीज की फोटो अपलोड किया गया गया है। संचालक ने सोमवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग किया था, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
खिरकिया बाजार में बीएन हॉस्पिटल की आयुष्मान भारत की आईडी को हैंग कर महिला मरीज की आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दी गई है। महिला को अस्पताल से छुट्टी भी दिखाई गई है, जबकि बिहार निवासी महिला का इलाज अभी हो रहा है। हॉस्पिटल के संचालक आकाश पांडेय ने सोमवार को एसपी धवल जायसवाल से मिलकर इस मामले की जांच साइवर क्राइम से जांच करवाकर कार्रवाई की मांग किया है, लेकिन आरोप है की तीन दिन बीतने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।
Comments
Post a Comment