Posts

Showing posts from March, 2024

विशुनपुरा के सभागार में रंगोत्सव होली

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर बिशुनपुरा के सभागार में के साथ रंगोत्सव होली पर्व पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगपर्व होली की बधाई दी ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सभी भेद मिटाकर सभी को एक रंग में रंगते हुए गले लगाने के इस महापर्व होली पर हम सभी को एकजुट रहने का संदेश मिलता है। मीडिया के माध्यम से उन्होने सभी से सुरक्षित तरीके से पूरे हर्षोल्लास के साथ होली पर्व को महोत्सव के रूप में बुधवार को मनाई गई।इस मौके पर उनके साथ प्रमुख रूप से सौरभ सिंह   पिपरा बाजार मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता होली उत्सव मना रहे हैं पिपरा मंडल के महामनी नित्यानंद पांडे पदाधिकारीगण प्रधान गण बी. डी, सी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कपिल देव श्रीवास्तव धनजय तिवारी ग्राम प्रधान बबलू कुशवाहा योगेन्द्र सिंह, विनोद गुप्ता श्रीकान्त जायसवाल

हर मालिके निसाब पर फितरा देना वाजिब है

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर /विशुनपुरा ब्लाक अंतर्गत संचालित एम. जौहर अली गर्ल्स मदरसा ग्राम पुर्नहा बुजुर्ग के प्रबंधक मुकर्रम नूर ने बताया कि इस माहे रमजान में पर मर्द औरत पर 60 रुपया फितरा देना हर मलिके निसाब पर फिरता देना वाजिब है जो अपने तरफ से फितरा नहीं देगा उसका रोजा जमीन आसमान के बीच लटका दिया जाएगा रब की बारगाह में कबूल नहीं होगा इसलिए हर आदमी पर 60 रुपए के हिसाब से फितरा देना जरूरी है अगर ईद उल फितर की नमाज से पहले अगर घर में कोई बच्चा या बच्ची पैदा होती है तो उसका भी फितरा देना जरूरी है मालदार तीन हैसियत के होते हैं और आला औसत अदना बेहतर यह है बेहतर यह है कि जिन्हें अल्लाह ने खूब नवाजा है वह खजूर या मुनक्का या उसका दाम सदका फितर में अदा करें कम अजकम 100 रुपया फि नफर जरूर दें हमारे हमारे मदरसा प्रबंधक कमेटी के तरफ से सबके आसानी के लिए गेहूं और उसके आटा के पैसे नजर फ्री नफर 60 का ऐलान किया जाता है जो ज्यादा दे उसके लिए ज्यादा ऊजरा है यह ऐलान हमारे जामा मस्जिद पुर्नहा बुजुर्ग के तरफ से पूर्व ज्वार के लोगों के लिए है रोजा का दुसरा अशरा चल ...

अमरजीत यादव बनें मुलायम सिंह युथ बिग्रेड के जिला सचिव

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज ब्यूरो चीफ सरफराज अहमद कुशीनगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देशन पर एवं प्रदेश अध्यक्ष मा० नरेशउत्तम पटेल जी आदेश पर तथा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनिस राजा जी के अनुमोदन पर तथा मुलायम सिह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष आदर्श मणि त्रिपाठी जी के संतुष्टि पर वॉर्ड नम्बर 11 विवेकानंद नगर ढोकरहा कसया के निवासी   अमरजीत यादव को मुलायम सिंह युथ बिग्रेड के जिला सचिव नियुक्त किया गया है।  इनके मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने नगर के एक निजी होटल में उन्हें स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज़िला सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर समाजवादी नेताओं ने इसे सराहनीय व पार्टी हित में बेहतर निर्णय बताया। इस मौके पर स्वागत से अभिभूत ज़िला सचिव अमरजीत यादव ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह पद दिया है। उसको मैं बखूबी निर्वहन करूंगा और पार्टी के नीतियों और रीतियों को आम जन तक पहुंचाने का कार्य करुंगा।  यादव के जिला सचिव बनने पर बधाई देने वालो में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शुकुरुल्लाह अ...

बलिदान दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया

Image
एम ए कुशीनगर मुनीर आलम जटहा बाजार थाना क्षेत्र के किन्नर पट्टी ग्राउंड में मातृभूमि की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की त्याग करने वाले वीर शहीदों की बलिदान दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया  उक्त ग्राउंड में उपस्थित युवाओं की टोली ने मातृभूमि की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की त्याग करने वाले बीर शहीद सुखदेव जी भगत सिंह जी राजगुरु जी की बलिदान दिवस के अवसर पर अपने चहेते दिलीप कुशवाहा का जन्मदिन मनाया  युवाओं ने जन्मदिन की बधाई देते हुए मातृभूमि की रक्षा करने वाले ऐसे बीर शहीदों की मार्ग पर चलने के लिए शपथ ली युवाओं ने केक के जगह बीर शहीदों के फोटो पर पुष्प चढ़ाकर ख़ुशी जाहिर किया  इस मौके पर आर पी यन यादव दुर्गेश गुप्ता मुरारी यादव हेमंत कुशवाहा विनय सोनू मनोज सनी राजेश अरुण पाल के समस्त युवा उपस्थित रहे

चोरों ने दरवाजे पर बधी भैंस उड़ाई

एम ए कुशीनगर न्यूज मुनीर आलम    विशुनपुरा /जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग के एक परिवार की भैस बुधवार की रात्रि में चोरी हुई है भैंस दूध दे रही थी भैंस के बछड़े की अचानक ज्यादा बोलने से उठे परिजन देखे तो भैंस गायब मिली इसके बाद खोजबीन चालू कर दिया गया  मिली जानकारी के अनुसार जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग में सविता देवी पत्नी कुंज बिहारी कुशवाहा की दरवाजे पर बड़ी भैंस बुधवार की रात्रि करीब 2:30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है परिजन को पता तब लगा जब बछड़ कूदने लगा और ज्यादा बोलने लगा तब परिजन उठे तो देख की भैंस गायब थी चोरों रात्रि में ही भैंस को खोजने लगे जिससे पूरे गांव में हल्ला हो गया जिसको सुनते ही गांव से एकाएक लोग दरवाजे पर जुट गए सविता देवी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से भैंस को खिलाने पिलाने के बाद दरवाजे पर ही बांध दिया जाता था जो किसी अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया है इस घटना को देखकर ग्रामीण भयभीत है