हर मालिके निसाब पर फितरा देना वाजिब है
एम ए कुशीनगर न्यूज
रिपोर्टर मुनीर आलम
कुशीनगर /विशुनपुरा ब्लाक अंतर्गत संचालित एम. जौहर अली गर्ल्स मदरसा ग्राम पुर्नहा बुजुर्ग के प्रबंधक मुकर्रम नूर ने बताया कि इस माहे रमजान में पर मर्द औरत पर 60 रुपया फितरा देना हर मलिके निसाब पर फिरता देना वाजिब है जो अपने तरफ से फितरा नहीं देगा उसका रोजा जमीन आसमान के बीच लटका दिया जाएगा रब की बारगाह में कबूल नहीं होगा इसलिए हर आदमी पर 60 रुपए के हिसाब से फितरा देना जरूरी है अगर ईद उल फितर की नमाज से पहले अगर घर में कोई बच्चा या बच्ची पैदा होती है तो उसका भी फितरा देना जरूरी है मालदार तीन हैसियत के होते हैं और आला औसत अदना बेहतर यह है बेहतर यह है कि जिन्हें अल्लाह ने खूब नवाजा है वह खजूर या मुनक्का या उसका दाम सदका फितर में अदा करें कम अजकम 100 रुपया फि नफर जरूर दें हमारे हमारे मदरसा प्रबंधक कमेटी के तरफ से सबके आसानी के लिए गेहूं और उसके आटा के पैसे नजर फ्री नफर 60 का ऐलान किया जाता है जो ज्यादा दे उसके लिए ज्यादा ऊजरा है यह ऐलान हमारे जामा मस्जिद पुर्नहा बुजुर्ग के तरफ से पूर्व ज्वार के लोगों के लिए है रोजा का दुसरा अशरा चल रहा है।
Comments
Post a Comment