चोरों ने दरवाजे पर बधी भैंस उड़ाई



एम ए कुशीनगर न्यूज
मुनीर आलम 


  विशुनपुरा /जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग के एक परिवार की भैस बुधवार की रात्रि में चोरी हुई है भैंस दूध दे रही थी भैंस के बछड़े की अचानक ज्यादा बोलने से उठे परिजन देखे तो भैंस गायब मिली इसके बाद खोजबीन चालू कर दिया गया
 मिली जानकारी के अनुसार जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग में सविता देवी पत्नी कुंज बिहारी कुशवाहा की दरवाजे पर बड़ी भैंस बुधवार की रात्रि करीब 2:30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है परिजन को पता तब लगा जब बछड़ कूदने लगा और ज्यादा बोलने लगा तब परिजन उठे तो देख की भैंस गायब थी चोरों रात्रि में ही भैंस को खोजने लगे जिससे पूरे गांव में हल्ला हो गया जिसको सुनते ही गांव से एकाएक लोग दरवाजे पर जुट गए सविता देवी ने बताया कि पिछले काफी दिनों से भैंस को खिलाने पिलाने के बाद दरवाजे पर ही बांध दिया जाता था जो किसी अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया है इस घटना को देखकर ग्रामीण भयभीत है

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा