Posts

Showing posts from May, 2024

AIMIM पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष एडवोकेट असदुद्दीन ओवैसी ने*ाष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना समर्थन किया

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  पडरौना कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र 65 से अपना समर्थन राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया है। जिसमें AIMIM जिला कमेटी कुशीनगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। जिसमें श्री मुन्ना अंसारी पूर्वांचल उपाध्यक्ष, शाहबाज अहमद जिलाध्यक्ष ,जमशेद आलम महासचिव, इसमोहम्मद अंसारी, डॉक्टर लाल, मोहम्मद अशरफ, अली पूर्व जिलाध्यक्ष, डॉ बशीर शैदाई, डॉ आमिर अंसारी, नौशाद अंसारी, डॉक्टर सिद्दीकी, अब्दुर्रकीब, नूरआलम अंसारी, मेहरउद्दीन, भाई जावेद अख्तर, अबू बकर अंसारी, नूर आलम (फौजी), सलमान अंसारी (ग्राम सभा सचिव), बशीर अंसारी, सलमान खान सोशल मीडिया प्रभारी एवं समस्त AIMIM पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट असदुद्दीन ओवैसी को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया

जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस, उर्से मुकद्दस 22 को

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत 22 मई दिन बुधवार बाद नमाज़ ईशा सरजमीने मंसूरगंज में उर्स मुकद्दस व जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस का इनेअ्काद किया गया है जिस में सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना महबूब आलम प्रिंसिपल मदरसा मोहम्मदिया कप्तानगंज जेरे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना मतलूब कादरी प्रिंसिपल दारुल उलूम अशाअतुल उलूम परतावल महाराजगंज ताली ए कुरान कारी अबरार अहमद साहब , व हाफिज मोहम्मद सलीम कुरैशी साहब मंसूरगंज, जेरे क़यादत हज़रत मौलाना मोहम्मद आजम क़ादरी साहब प्रिंसिपल मदरसा हाज़ा, जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा बाजार कुशीनगर खतीबे नौजवान हज़रत मौलाना मोहम्मद शकील अख्तर निज़ामी खड्डा कुशीनगर खतीबे लाजवाब हज़रत मौलाना फैजान रज़ा बरकाती, देवरिया खुषुषी खेताब हजरत अल्लामा व मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम परतावल महाराजगंज खतिबे नौजवान मौलाना नासिर हुसैन निजामी मनसा छापर पडरौना कुशीनगर शायरे इस्लाम इकबाल फैजी पडरौना कुशीनगर, शायरे गुलशने रजा मौलाना नूर मोहम्मद शौकत अली साहिबान महाराजगंज, नियाजुद्दीन वारसी साहब, आमिर हुसैन हाशमी साहब उर्फ...

पूर्नहा बुजुर्ग चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग चौराहे पर की भारतीय जनता पार्टी के मंडल विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत पुर्नहा बुजुर्ग तरफ से नुक्कड़ सभा का आयोजन उठा क्षेत्र के पुर्नहा चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर जिताय जाने पर लोगों से अपील किया गया स्थल दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनंजय तिवारी व जिला महा मंत्री सुदर्शन पाल व मंडल अध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र चौहान चंदन कुशवाहा बबलू अंसारी श्रीरीकांत जयसवाल सैलेश गुप्ता पवन कुशवाहा रामअशीष रहे कार्यक्रम के को देखते हुए क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे