जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस, उर्से मुकद्दस 22 को

एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम 
कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत 22 मई दिन बुधवार बाद नमाज़ ईशा सरजमीने मंसूरगंज में उर्स मुकद्दस व जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस का इनेअ्काद किया गया है जिस में सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना महबूब आलम प्रिंसिपल मदरसा मोहम्मदिया कप्तानगंज जेरे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना मतलूब कादरी प्रिंसिपल दारुल उलूम अशाअतुल उलूम परतावल महाराजगंज ताली ए कुरान कारी अबरार अहमद साहब , व हाफिज मोहम्मद सलीम कुरैशी साहब मंसूरगंज, जेरे क़यादत हज़रत मौलाना मोहम्मद आजम क़ादरी साहब प्रिंसिपल मदरसा हाज़ा, जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा बाजार कुशीनगर खतीबे नौजवान हज़रत मौलाना मोहम्मद शकील अख्तर निज़ामी खड्डा कुशीनगर खतीबे लाजवाब हज़रत मौलाना फैजान रज़ा बरकाती, देवरिया खुषुषी खेताब हजरत अल्लामा व मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम परतावल महाराजगंज खतिबे नौजवान मौलाना नासिर हुसैन निजामी मनसा छापर पडरौना कुशीनगर शायरे इस्लाम इकबाल फैजी पडरौना कुशीनगर, शायरे गुलशने रजा मौलाना नूर मोहम्मद शौकत अली साहिबान महाराजगंज, नियाजुद्दीन वारसी साहब, आमिर हुसैन हाशमी साहब उर्फ पट्टू ,अली शेर साहब,राम प्यारे जायसवाल, आदित्य उपाध्याय, मिर्जा संजेंब बेग साहब मंसूरगंज , जनाब‌ सज्जाद कुरैशी सब मंसूरगंज, अराकिने कमेटी की मौजूदगी में प्रोग्राम होना तय है आप हज़रात प्रोग्राम में शरीक हो कर जलसा को कामयाब बनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा