पूर्नहा बुजुर्ग चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग चौराहे पर की भारतीय जनता पार्टी के मंडल विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत पुर्नहा बुजुर्ग तरफ से नुक्कड़ सभा का आयोजन उठा क्षेत्र के पुर्नहा चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर जिताय जाने पर लोगों से अपील किया गया स्थल दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनंजय तिवारी व जिला महा मंत्री सुदर्शन पाल व मंडल अध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता कार्यक्रम संयोजक योगेंद्र चौहान चंदन कुशवाहा बबलू अंसारी श्रीरीकांत जयसवाल सैलेश गुप्ता पवन कुशवाहा रामअशीष रहे कार्यक्रम के को देखते हुए क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment