Posts

Showing posts from February, 2025

कंठीछापर को हराकर चैंपियन बनी डीबनी की टीम

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा ब्लॉक के पुर्नहा बुजुर्ग गांव में लॉर्ड बुद्धा क्रिकेट क्लब की तरफ से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल खेला गया। इसमें कंठीछापर को हराकर डीबनी की टीम चैंपियन बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार दिया गया मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम प्रधान बबलू अंसारी , हरेंद्र यादव, फिरोज अंसारी  , ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। टॉस जीतकर डीबनी की टीम ने पहले बैटिंग चुनी 8ओवर के मैच में डीबनी की टीम ने छ विकेट गंवाकर 66 रन बनाया। 67 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कंठीछापर की टीम आठ ओवर में 6 विकेट गंवाकर 60 रन ही बना पाई इस प्रकार डीबनी की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम डीबनी को चैंपियन ट्रॉफी दी गई कंठीछापर की टीम को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया लॉर्ड बुद्धा एकेडमी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष अजय यादव, व्यवस्थापक प्रदीप गौतम, अंपायर की भूमिका निभा रहे गोविंद जोशी के साथ क्षेत्र के तमाम क्रिकेट प्रेमी ग्राउंड पर उपस्थित रहे

हाटा के चर्चित मदनी मस्जिद के पक्षकार शाकिर अली की हार्ट अटैक से मौत

Image
 (ब्यूरो कुशीनगर) एम ए कुशीनगर न्यूज  पडरौना(कुशीनगर) जिले के हाटा नगर के मदनी मस्जिद पक्षकार शाकिर खान की शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर सीने में दर्द होने पर गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।इसके बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान शुक्रवार को भोर मे उनकी मौत हो गयी। शाकिर के मौत की खबर होते ही मदनी मस्जिद पर लोगों की भीड़ इक्ठा हो गई। शाकिर की मौत के बाद हाटा पुलिस अलर्ट पर हो गई है।  हाटा नगर के करमहा तिरहे पर स्थित मदनी मस्जिद विवादों के घेरे में आई कि नक्शा के विपरीत निर्माण कराए जाने को लेकर नगरपालिका द्वारा मस्जिद का एक हिस्सा बुलडोजर लगवा कर गिरा दिया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। शाकिर खान मस्जिद के प्रमुख पक्षकार थे। स्वजन मस्जिद को लेकर की गई कार्रवाई के सदमा लगने से उनकी मृत्यु होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं चर्चा इस बात की भी है कि वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मेगा/मिनी कैंप का हुआ आयोजन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर।राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत व उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के मार्गदर्शन में जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड विशुनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक विशाल मिनी कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला महामंत्री भाजपा- सुदर्शन पाल तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जिशान अली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस शिविर में 191 लोगों का पंजीकरण कर उन्हें सामान्य स्वास्थ्य सुविधा, एच आई वी जांच, टी बी जांच किया गया। संबोधन के क्रम में जनपद के टी०बी०/एच०आई०वी० समन्वयक चंद्रशेखर यादव, आई०सी०टी०सी० परामर्शदाता उमेश तिवारी, लिंक वर्कर स्कीम सृष्टि सेवा संस्थान से डीआरपी अमित मिश्रा, सी०एस०सी०-2.0 से समन्वयक अकबर अली, संयोजक शक्ति केंद्र संजीव उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने संबोधित किया। कार्यक्रम में आशा सीमा देवी, कुशुमवती, पूनम मिश्रा, संगीता पाल, स्टाफ नर्स सविता यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रबंधक लक्षित हस्...

गाजे बाजे के साथ कमांडो संदीप यादव का हुआ स्वागत।

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी  कुशीनगर जनपद के तहसील खड्डा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक ग्राम पंचायत हथिया निवासी संदीप यादव पुत्र दीनानाथ यादव पैरा कमांडो की ट्रेनिंग पूरा मुकम्मल करके अपने गृह जनपद लौटेने पर दिनांक 12 फरवरी दिन बुधवार को क्षेत्र के युवाओं द्वारा पैरा कमांडो संदीप यादव का खड्डा रेलवे स्टेशन से ग्राम पंचायत हथिया तक अनिल यादव की अगुवाई में मोटरसाइकिल वाहन के साथ पैरा कमांडो संदीप यादव को फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया । बताते चले की गाजे और बाजे के साथ धूमधाम से हुआ स्वागत संदीप यादव पुत्र दीनानाथ यादव सुपैत्र स्वर्गीय पूरन यादव ग्राम प्रधान रहें हथिया से कई बार पैरा कमांडो ट्रेनिंग पूर्ण करके घर आने पर युवा नेता अनिल यादव ने किया जमकर स्वागत साथ में रहे ग्राम प्रधान गुड्डू यादव सन्तोष यादव प्रधान शाहमनवौर प्रधान और चंद्रिका प्रसाद मोहित नट विनोद यादव सदरे आलम मुनव्वर अली रवीश यादव विनय यादव अयूब शाह हजारों लोगों ने किया स्वागत।

धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजन

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज  उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी  कुशीनगर।हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर जंगल रामनगर मिश्रौली बोधी छपरा में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजन का त्योहार बसंत पंचमी को सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरूआत हो गई है और यह दिन माता सरस्वती को समर्पित किया गया है। बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।   होलिका दहन स्थल पर होली से समेत अनेक स्थानों पर पूजा अर्चना कर बसंत रखा गया। वहीं स्कूलों व कालेजों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना व हवन आदि में भारतीय योग संस्थान द्वारा बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी पर पील वस्त्र पहनकर पूजा अर्चना की। जहां पर अतिथि अनिल यादव पहुंचकर फीता काट कर उद्घाटन किया। और लोगों का हौसला बढ़ाया जिसमें सभी लोग उपस्थित रहे। विकास जायसवाल रविंद्र यादव शैलेंद्र प्रधान संजय चौहान, प्रधान अयोध्या कुशवाहा, अनिल यादव लोग उपस्थित रहे।