कंठीछापर को हराकर चैंपियन बनी डीबनी की टीम
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम विशुनपुरा ब्लॉक के पुर्नहा बुजुर्ग गांव में लॉर्ड बुद्धा क्रिकेट क्लब की तरफ से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल खेला गया। इसमें कंठीछापर को हराकर डीबनी की टीम चैंपियन बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार दिया गया मुख्य अतिथि के रूप मे ग्राम प्रधान बबलू अंसारी , हरेंद्र यादव, फिरोज अंसारी , ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। टॉस जीतकर डीबनी की टीम ने पहले बैटिंग चुनी 8ओवर के मैच में डीबनी की टीम ने छ विकेट गंवाकर 66 रन बनाया। 67 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कंठीछापर की टीम आठ ओवर में 6 विकेट गंवाकर 60 रन ही बना पाई इस प्रकार डीबनी की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। विजेता टीम डीबनी को चैंपियन ट्रॉफी दी गई कंठीछापर की टीम को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया लॉर्ड बुद्धा एकेडमी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष अजय यादव, व्यवस्थापक प्रदीप गौतम, अंपायर की भूमिका निभा रहे गोविंद जोशी के साथ क्षेत्र के तमाम क्रिकेट प्रेमी ग्राउंड पर उपस्थित रहे