हाटा के चर्चित मदनी मस्जिद के पक्षकार शाकिर अली की हार्ट अटैक से मौत


 (ब्यूरो कुशीनगर)
एम ए कुशीनगर न्यूज 
पडरौना(कुशीनगर) जिले के हाटा नगर के मदनी मस्जिद पक्षकार शाकिर खान की शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर सीने में दर्द होने पर गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।इसके बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान शुक्रवार को भोर मे उनकी मौत हो गयी। शाकिर के मौत की खबर होते ही मदनी मस्जिद पर लोगों की भीड़ इक्ठा हो गई। शाकिर की मौत के बाद हाटा पुलिस अलर्ट पर हो गई है।
 हाटा नगर के करमहा तिरहे पर स्थित मदनी मस्जिद विवादों के घेरे में आई कि नक्शा के विपरीत निर्माण कराए जाने को लेकर नगरपालिका द्वारा मस्जिद का एक हिस्सा बुलडोजर लगवा कर गिरा दिया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। शाकिर खान मस्जिद के प्रमुख पक्षकार थे। स्वजन मस्जिद को लेकर की गई कार्रवाई के सदमा लगने से उनकी मृत्यु होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं चर्चा इस बात की भी है कि वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

एम. एस. डी. कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

एमएसडी कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कुशीनगर चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा