गाजे बाजे के साथ कमांडो संदीप यादव का हुआ स्वागत।
एम ए कुशीनगर न्यूज
उत्तर प्रदेश प्रभारी मसरूर रिजवी
कुशीनगर जनपद के तहसील खड्डा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक ग्राम पंचायत हथिया निवासी संदीप यादव पुत्र दीनानाथ यादव पैरा कमांडो की ट्रेनिंग पूरा मुकम्मल करके अपने गृह जनपद लौटेने पर दिनांक 12 फरवरी दिन बुधवार को क्षेत्र के युवाओं द्वारा पैरा कमांडो संदीप यादव का खड्डा रेलवे स्टेशन से ग्राम पंचायत हथिया तक अनिल यादव की अगुवाई में मोटरसाइकिल वाहन के साथ पैरा कमांडो संदीप यादव को फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया ।
बताते चले की गाजे और बाजे के साथ धूमधाम से हुआ स्वागत संदीप यादव पुत्र दीनानाथ यादव सुपैत्र स्वर्गीय पूरन यादव ग्राम प्रधान रहें हथिया से कई बार पैरा कमांडो ट्रेनिंग पूर्ण करके घर आने पर युवा नेता अनिल यादव ने किया जमकर स्वागत साथ में रहे ग्राम प्रधान गुड्डू यादव सन्तोष यादव प्रधान शाहमनवौर प्रधान और चंद्रिका प्रसाद मोहित नट विनोद यादव सदरे आलम मुनव्वर अली रवीश यादव विनय यादव अयूब शाह हजारों लोगों ने किया स्वागत।
Comments
Post a Comment