Posts

Showing posts from July, 2025

मानवता की मिसाल पेश किये

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड के कंठी छपरा में प्रधान पद प्रत्याशी दिलीप कुशवाहा ने एक गंभीर बाइक एक्सीडेंट में घायल रोहित को रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। रोहित को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी, जिसे दिलीप कुशवाहा ने स्वयं रक्तदान कर पूरा किया। दिलीप कुशवाहा का यह कार्य मानवता के प्रति समर्पण का एक उदाहरण है। वे न केवल राजनीति के मंच पर सक्रिय हैं, बल्कि हर इंसान की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं।हमें रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अगर आप युवा हैं, स्वस्थ हैं, तो रक्तदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। आपका एक यूनिट खून किसी की पूरी जिंदगी बना सकता है दिलीप कुशवाहा का यह कार्य हमें सेवा और संवेदनशीलता के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करता है। हमें सेवा और संवेदनशीलता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। सेवा ही संकल्प हो, यही हमारी पहचान होनी चाहिए।

आकांक्षा हाट का शुभारंभ: स्थानीय उत्पादों और महिला समूहों को मिला मंच

Image
एम .ए. कुशीनगर न्यूज  रिपोर्टर मुनीर आलम   विशुनपुरा विकास खंड परिसर में आकांक्षात्मक विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले *आकांक्षा हाट* का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विकासखंड प्रमुख विंध्यवासिनी द्वारा की गई, जिसमें नीति आयोग के शोधार्थी प्रवीण अग्निहोत्री ने एफपीओ और महिला समूहों के कार्यों का अभिमुखीकरण किया। हाट में क्षेत्र के एफपीओ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए पौधे, दौरी मुनिया, धूपबत्ती समेत कई उत्पादों के स्टॉल लगे हैं, जिन्हें ग्राम प्रधानों सहित कई गणमान्य लोगों ने खरीदकर स्थानीय उद्यम और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया।

आकांक्षात्मक ब्लाक विशुनपुरा को मिलेगा सिल्वर मेडल ....

Image
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर। कुशीनगर जनपद का आकांक्षात्मक ब्लाक विशुनपुरा के कदम निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक और बड़ी उपलब्धि की ओर बढ़े में हैं। नीति आयोग की ओर से चलाए गए संपूर्णता अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए विशुनपुरा को सिल्वर मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल इस सूचना से ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव को चारों ओर से बधाईयों का सिलसिला जारी है ।          मिली जानकारी के मुताबिक नीति आयोग की ओर से भेजे गए पत्र के माध्यम से बताया गया है कि तीन जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक चलाए गए अभियान में निर्धारित छह इंडिकेटर्स में से पांच को पूर्ण संतृप्ति ए तक पहुंचाया गया। इनमें पोषण, टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, कृषि योजनाओं की पात्रों तक पहुंच और स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार शामिल है। ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभागीय समन्वय, जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और आमजन के सहयोग से यह यह उपलब्धि हासिल हुई है। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि यह सम्मान विशुनपुरा ब्लाक नहीं, जनपद के लिए...

रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल

Image
एम. ए.कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड अतंर्गत ज़रार के पूर्व ग्राम प्रधान रमेश बैठा के लड़के पप्पू बैठा ने सदर अस्पताल में जरूरतमंद को रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल ने आज एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। उन्होंने सदर अस्पताल, पडरौना पहुंचकर अपने एक मित्र के माध्यम से एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया जानकारी के अनुसार, मरीज को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी और समय पर रक्तदाता मिलना मुश्किल हो रहा था। जैसे ही यह सूचना पप्पू बैठा जी को मिली, उन्होंने बिना देर किए अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस कार्य की अस्पताल कर्मियों और मरीज के परिजनों ने मुक्त कंठ से सराहना की स्थानीय लोगों ने बताया कि पप्पू बैठा हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहते हैं, और उनका यह कदम फिर से यह साबित करता है कि वे न केवल जनप्रतिनिधि रह चुके हैं, बल्कि आज भी जनसेवक की भूमिका निभा रहे हैं ऐसे निःस्वार्थ और संवेदनशील कार्य समाज को नई दिशा देते हैं और दूसरों को भी

भाजपा के मंडल महामंत्री नित्यानंद पाण्डेय के जन्मदिवस की अवसर पर एक वृक्षारोपण किया गया

Image
एम.ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  विशुनपुरा विकास खण्ड  के ग्राम पंचायत बलकुड़ीया निवासी भाजपा के मंडल महामंत्री नित्यानंद पाण्डेय के जन्मदिन के अवसर पर एक पेड़ लगाना एक अद्भुत और पर्यावरण अनुकूल पहल है। यह न केवल उनके जन्मदिन को यादगार बनाएगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान करेगा। इसी कड़ी में ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव द्वारा ब्लॉक परिसर में मंडल महामंत्री नित्यानंद पांडे का जन्मदिन मनाया पडरौना श्रीराम पैलेस शिवराम पैलेस में विधायक प्रतिनिधि बड़े भाई संतोष जायसवाल जी द्वारा केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित किया। पिपरा बाजार की मंडल अध्यक्ष दिनेश राय नि. मंडल अध्यक्ष महेश रौनियार  मंडल उपाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश दुबे विधायक प्रतिनिधि प्रमोद गौतम सभी लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं मंडल महामंत्री नित्यानंद पांडे शुभकामनाएं प्रेषित किया।

विशुनपुरा ब्लॉक ने जीता 20 करोड़ का पुरस्कार

Image
एम. ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम   विशुनपुरा  मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'आकांक्षात्मक विकासखण्ड' के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप 5 में जगह बनाई है और 20 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है। यह सफलता स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक के बेहतर प्रदर्शन के कारण मिली है। ब्लॉक प्रमुख का स्वागत आज ब्लॉक बिशुनपुरा में  ब्लॉक प्रमुख  को स्वागत किया गया। कुशीनगर जिले की लोकप्रिय ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशुनपुरा निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। *विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा विशुनपुरा* ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव  नेतृत्व में विशुनपुरा सदैव विकास पथ पर अग्रसर रहेगा। इस पुरस्कार से ब्लॉक में और अधिक विकास कार्य होने की संभावना है। स्वास्थ्य और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन विशुनपुरा ब्लॉक ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष भी विशुनपुरा ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस बार टॉप 5 में जगह बनाने से ब्लॉक के विकास के लिए और अधिक अवसर मिलें...

संविलयन विद्यालय मुंडेरा रतनपट्टी में वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का आयोजन• विभिन्न प्रजातियों के 70 पौधे लगाए।• बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क पुस्तक वितरित किया गया।• रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा नव प्रवेशित कुल 26 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए गए।

Image
एम. ए. कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम  कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर एवं वन विभाग सामाजिक वानिकी प्रभाग कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड संख्या 19 स्थित संविलयन विद्यालय मुंडेरा रतनपट्टी (शिवाजीनगर) में गुरुवार को वन महोत्सव 2025 – जागरूकता गोष्ठी एवं पौधारोपण के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के 70 पौधे लगाए। सभी बच्चों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर उन्हें समर्पित किया, जिससे मातृत्व के प्रति सम्मान और पर्यावरण के प्रति चेतना का अद्भुत संदेश प्रसारित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राकेश जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी कसया श्री जयंत कुमार सिंह राणा एवं वार्ड सभासद गिरिजेश सिंह रहे। अतिथियों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की सराहना की विद्यालय के शिक्षक प्रभात चतुर्वेदी एवं वाहिद अली ने बताया कि आज वि...