मानवता की मिसाल पेश किये
एम ए कुशीनगर न्यूज रिपोर्टर मुनीर आलम विशुनपुरा विकास खण्ड के कंठी छपरा में प्रधान पद प्रत्याशी दिलीप कुशवाहा ने एक गंभीर बाइक एक्सीडेंट में घायल रोहित को रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। रोहित को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी, जिसे दिलीप कुशवाहा ने स्वयं रक्तदान कर पूरा किया। दिलीप कुशवाहा का यह कार्य मानवता के प्रति समर्पण का एक उदाहरण है। वे न केवल राजनीति के मंच पर सक्रिय हैं, बल्कि हर इंसान की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं।हमें रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अगर आप युवा हैं, स्वस्थ हैं, तो रक्तदान करें और अपने आसपास के लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। आपका एक यूनिट खून किसी की पूरी जिंदगी बना सकता है दिलीप कुशवाहा का यह कार्य हमें सेवा और संवेदनशीलता के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करता है। हमें सेवा और संवेदनशीलता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। सेवा ही संकल्प हो, यही हमारी पहचान होनी चाहिए।